
Sonam Kapoor sari style : सोनम कपूर ग्लैमर वर्ल्ड में जाना माना नाम है. उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री और फैशन की दुनिया में खुद को स्थापित किया है. सोनम कपूर को उनके अभिनय के साथ-साथ जबरदस्त फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. वह जो भी आउटफिट कैरी करती हैं ट्रेंड बन जाता है. ऐसे में उनकी कुछ स्टाइलिश साड़ी (Sonam Kapoor in sari) की फोटोज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो ठंड के मौसम में बहुत स्टाइलिश लगेंगी.
सोनम कपूर के साड़ी लुक्स | Sonam Kapoor sari looks
- सोनम कपूर की सफेद रंग की ये साड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है. इसमें उनका लुक रॉयल लग रहा है. इस साड़ी के साथ सोनम ने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है गले और कान में. वहीं, बालों को साइड पार्टीशन करके खुला रखा है जबकि हाथ में कंगन और उंगलियों में रिंग पहनकर पुरे लुक को कंप्लीट किया है.
- सोनम कपूर का ये लुक भी बहुत एलीगेंट है.पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी को उन्होंने श्रग ब्लाउज के साथ कैरी किया है. वहीं, मेकअप को बहुत सिंपल रखते हुए बालों में लोअर जुड़ा बनाया हुआ है.
- बॉटल ग्रीन कलर की सोनम कपूर की ये साड़ी बेहद स्टाइलिश है. इसमें उन्होंने अपने ब्लाउज की स्लीव को बैलून लुक दिया है जो भीड़ से अलग दिखाएगा अगर आप पहनेंगी तो. गले में उन्होंने चोकर और कानों में हैवी जूलरी पहनी है.
- सोनम कपूर की सफेद रंग की फुल स्लीव ब्लाउज वाली ये सफेद रंग की साड़ी भी बेहद खूबसूरत है. इसपर लाल रंग के बड़े फ्लावर बने हुए हैं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपने बालों में लोअर बन बनाया हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं