
सोनाली बेंद्रे अपने शानदार स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे वह पैंटसूट में हो या एथनिक आउटफिट में, एक्ट्रेस का अंदाज हमेशा क्लासी होता है. वह अपने द्वारा चुने गए हर आउटफिट में एक पर्सनल टच जोड़ती हैं. हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दिवा को ऑल-व्हाइट ड्रेस में देखा गया, जिसमें स्टैप्स के साथ एक सुंदर फ्लेयर्ड फिट और प्लंजिंग नेकलाइन दिखाई दे रही थी. उन्होंने आउटफिट के साथ एक शानदार ऑल-ब्लैक फुल स्लीव जैकेट कैरी की. आउटफिट के साथ सोनाली ने स्ट्रैप पीप टो हील्स और डैंगलिंग ईयररिंग्स पहने थे. उनके मिनिमल मेकअप में सटल डन कोहल्ड आईज और मैट ब्राउन लिप कलर शामिल था.
'ब्रोकन न्यूज' का प्रमोशन करते हुए, सोनाली बेंद्रे ने अपनी वार्डरॉब चॉइस के साथ कुछ स्टनिंग एक्सपेरिमेंट किए. एक्ट्रेस ने एक ऑल-ब्लैक आउटफिट का ऑप्शन चुना, जो कि क्लोदिंग ब्रांड 431-88 से था. स्ट्रैप वेलवेट ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और एसिमेट्रिकल हेमलाइन थी. आउटफिट के साथ सोनाली ने फुल स्लीव शॉर्ट जैकेट कैरी की थी. ब्राउन स्लिंग बैग और हील्स के साथ सोनाली ने अपनी एक्सेसरीज को मिनिमल रखा था. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए सोनाली का मिनिमल ग्लैम मेकअप ऑन-पॉइंट था.
सोनाली बेंद्रे का मोनोक्रोमैटिक लुक तारीफ के काबिल है. दिवा ने ब्राइट ग्रीन कलर के सेम शेड्स में साटन पैंट के साथ एक फुल-स्लीव्ड बटन-डाउन शर्ट पहनी थी और शानदार लग रही थी. एक्ट्रेस ने न्यूड हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स का ऑप्शन चुना. अपने बालों को मेस्सी पोनीटेल में बांधते हुए, सोनाली ने स्मोकी आईज़ और ग्लॉसी न्यूड लिप टिंट के साथ अपने मेकअप को मिनिमल रखा.
सोनाली बेंद्रे ने डीआईडी लिल मास्टर्स के सेट पर रेड केप गाउन पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फ्लोर-लेंथ एसिमेट्रिकल गाउन क्लोदिंग ब्रांड नम्रता जोशीपुरा का था और इसमें क्वार्टर-स्लीव्ड केप स्लीव्स के साथ कॉलर्ड नेकलाइन थी. सोनाली ने रेड कलर की बॉर्डर वेस्ट बेल्ट के साथ मिनिमल एक्सेसराइजिंग का ऑप्शन चुना. उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था और बालों को मेस्सी बन में बांध रखा था.
हम सोनाली के शानदार वॉर्डरोब को बेहद पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं