विज्ञापन

गर्मियों में ये एक्‍सेसरीज बचा सकती हैं आपको धूप से

सही आउटफिट और एक्‍सेसरीज आपके लुक पर काफी असर डालते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों में कौन-सी एक्‍सेसरीज आपके लुक को कूल बना सकती हैं.

गर्मियों में ये एक्‍सेसरीज बचा सकती हैं आपको धूप से
समर लुक को न बनाएं बोरिंग

समर सीजन चल रहा है, शॉट टॉप, स्‍कर्ट, प्रिंटेड ड्रेसेज मार्केट में जमकर छाई हुई हैं. इन दिनों सिर्फ टेम्‍प्रेचर ही नहीं बढ़ रहा है, बल्कि ये समय है, अपने एक्सेसरीज गेम को पहले से बेहतर बनाने का. चाहे आप बीच पार्टी पर जाने वाले हों, पार्क में पिकनिक मना रहे हों, या चिलचिलाती धूप में अपने सफर को बेहतर बनाना चाहते हों, सही आउटफिट और एक्‍सेसरीज आपके लुक पर काफी असर डालते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों में कौन-सी एक्‍सेसरीज आपके लुक को कूल बना सकती हैं. 

हैट्स

समर लुक को न बनाएं बोरिंग

समर लुक को न बनाएं बोरिंग. Photo Credit: Pexels

समर हैट सिर्फ फैशन स्टेटमेंट तक सीमित नहीं रही हैं, बल्कि ये आपकी स्किन की रक्षा भी करती हैं. यह UV किरणों को रोकने के साथ-साथ आपके आउटफिट को स्टाइलिश टच देने का काम करती हैं. आइए जानें इस सीजन कौन-कौन से हैट स्टाइल ट्रेंड में छाए हुए हैं

1. क्लासिक वाइड-ब्रिम हैट

गार्डन पार्टी, ब्रंच या धूप में जाने के लिए ये काफी कंर्फटेबल होती हैं. यह संड्रेसेस और कफ्तान के साथ शानदार लगती हैं. इन्‍हें पहनकर आपको ओल्‍ड हॉलीवुड स्टार जैसी फील होगा. इन्‍हें खरीदते समय बेज या आइवरी जैसे न्यूट्रल शेड्स चुनें.

2. बकेट हैट

90 के दशक का आइकॉन अब Gen Z की फैशन पसंद बन चुका है. लाइट, क्रशेबल और अलग-अलग फैब्रिक में मौजूद यह हैट कैजुअल समर स्टाइल के लिए परफेक्ट है. क्रॉप टॉप और हाई-वेस्टेड शॉर्ट्स के साथ इसे पेयर किया जा सकता है.

3. फेडोरा और पनामा हैट

जेंट्स और वूमेस दोनों के लिए इन्‍हें परफेक्‍ट कहा जाता है, ये स्ट्रक्चर्ड हैट लुक को शार्प और क्लासी बनाते हैं. स्मार्ट-कैज़ुअल आउटफिट के साथ स्ट्रॉ पनामा हैट शानदार नजर आती हैं, वहीं फेडोरा आपके बोहो-इंस्पायर्ड आउटफिट को कंप्लीट करने का काम करता है.

सनग्लासेस

समर लुक को न बनाएं बोरिंग

समर लुक को न बनाएं बोरिंग. Photo Credit: Pexels

1. ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस

बड़े फ्रेम सिर्फ ड्रामैटिक ही नहीं होते, बल्कि सूरज की तेज़ किरणों से आपको बचाते भी हैं. टॉर्टोइसशेल या ग्रेडिएंट फ्रेम्स आपकी स्टाइल को एलिगेंट टच देने का काम करते हैं.

2. रेट्रो राउंड लेंस

अगर आप विंटेज लुक पसंद करते हैं, तो मेटल-रिम्ड राउंड सनग्लासेस आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

3. कैट-आई फ्रेम्स

ये सनग्लासेस अधिकतर फेस शेप पर अच्छे लगते हैं और रेड लिपस्टिक के साथ क्लासी लुक देते हैं.

4. स्पोर्ट्स और शील्ड स्टाइल्स

अगर आप हाइकिंग, रनिंग या स्ट्रीटवियर स्टाइल की तलाश में हैं तो शील्‍ड स्‍टाइल चुनें.

सैंडल्स

समर लुक को न बनाएं बोरिंग

समर लुक को न बनाएं बोरिंग. Photo Credit: Pexels

1. स्ट्रैपी सैंडल्स

स्ट्रैप्स, मेटैलिक फिनिश या कलरफुल डिज़ाइन – ये सैंडल्स कैजुअल और ड्रेस्ड-अप लुक दोनों के लिए परफेक्ट हैं.

2. स्लाइडर्स

कंर्फटेबल और आसानी से पहने जाने स्‍लाइडर्स अब फैशन फेवरेट बन चुके हैं.

3. एस्पैड्रिल्स

बीच, वाइनयार्ड्स या यूरोपियन स्टाइल के लिए ये इन्‍हें परफेक्‍ट कहना गलत नहीं हैं.

4. प्लेटफॉर्म सैंडल्स

अगर आप हील्स के बिना थोड़ा हाई स्टाइल चाहते हैं, तो प्लेटफॉर्म सैंडल्स एक अच्छा ऑप्‍शन बन सकते हैं.

जरूरी एक्सेसरीज

  1. टोट बैग (कैनवास या जूट) 
  2. लाइट स्कार्फ
  3. शैल्स, बीड्स और कलरफुल रेज़िन ज्वेलरी 
  4. हेयर क्लिप्स और स्क्रंचीज़ 
  5. सनस्क्रीन स्टिक्स और कूलिंग फेस मिस्ट 


ये हैं आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन

1. SNOWIE SOFT Bucket Hat
2. PALAY Sun Hat 
3. Zonkar Black Sun Hats
4. CAPS FOR MEN S Fisherman
5. Eymen I  UV Protection, Gradient, Polarized, Night Vision, Others Cat-eye, Butterfly Sunglasses
6. IMSZZ  Toughened Glass Lens, UV Protection Oval Sunglasses 
7. The Magnifique  Gradient, UV Protection Rectangular Sunglasses
8. asian Women Clogs Sandal
9. FLYING&SAM  Women Flats Sandal 
10. Shozie  Women Flats Sandal

Frequently Asked Questions (FAQs)

FAQs
सवाल: 1. गर्मी के लिए जरूरी एक्सेसरीज़ कौन-कौन सी हैं? 
जवाब: वाइड-ब्रिम हैट, स्टाइलिश सनग्लासेस और कंर्फटेबल सैंडल्स समर में सबसे ज्‍यादा यूज की जाती हैं. ये न केवल लुक को निखारते हैं बल्कि सूरज से आपकी स्किन की रक्षा भी करते हैं.

सवाल:2. फेस की शेप के अनुसार सही सनग्लासेस कैसे चुनें?

जवाब:  

  • गोल फेस– स्क्वायर या कैट-आई स्टाइल. 
  • ओवल फेस – लगभग हर तरह के फ्रेम इनपर सूट करते हैं
  • स्क्वायर फेस – राउंड या ओवल फ्रेम जो एंगल्स को बैलेंस करें.

सवाल: 3. क्या बकेट हैट अभी भी फैशन में हैं? 
जवाब: जी हां, ये ट्रेंडी और फंक्शनल लगते हैं.

सवाल:4. लंबे समय तक चलने के लिए कौन-सी सैंडल्स सही रहती हैं? 
जवाब: स्पोर्टी सैंडल्स या कुशन वाले स्लाइडर्स लें, ये लंबे समय तक आपका साथ निभाती हैं. प्लेटफॉर्म सैंडल्स भी कंर्फटेबल हो सकती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सवाल: 5. क्या एस्पैड्रिल्स को फॉर्मल समर इवेंट्स में पहना जा सकता है? 
जवाब: हां, बंद-टो एस्पैड्रिल्स या वेज स्टाइल समर ड्रेसेस या टेलर्ड आउटफिट्स के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं.

गर्मी का फैशन सिर्फ ट्रेंड फॉलो करने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये आपकी पर्सनल स्टाइल को दिखाने के लिए भी होता है. चाहे आप बोहो, मिनिमलिस्ट या एक्सपेरिमेंटल पसंद करें, Flipkart आपके लिए परफेक्ट समर हैट, सनग्लासेस और सैंडल्स लेकर आया है.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com