विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

'पोन्नियिन सेलवन' के प्रमोशन के दौरान शोभिता धूलिपाला ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

फिल्म प्रमोशन के लिए एक बार फिर देसी रूट पर चल रही हैं शोभिता धूलिपाला.

'पोन्नियिन सेलवन' के प्रमोशन के दौरान शोभिता धूलिपाला ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि शोभिता धूलिपाला का फैशन सेंस कमाल का है. हर पब्लिक अपीयरेंस के साथ वह ग्लैम बार को थोड़ा ऊपर उठाती हैं और उनके फैन्स उनकी ड्रेसिंग से बेहद प्यार करते हैं. 'पोन्नियिन सेलवन 1' का प्रमोशन इन दिनों जोरों पर चल रहा है, एक्ट्रेस हमें गॉर्जियस साड़ियों में मेजर एथनिक ड्रेसिंग इंस्पिरेशन दे रही हैं. शोभिता ने व्हाइट लैस बॉर्डर और व्हाइट एम्ब्रॉयडरी के साथ ब्लू कलर में एक क्लासिक ऑर्गेना साड़ी पहनी थी. क्लोदिंग ब्रांड देवनागरी का ड्रेप्ड गारमेंट हमेशा की तरह क्लासी था. देसी अटायर में एक मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ते हुए, एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर में एक स्लीव्लेस और बैकलेस ब्लाउज पहना था. ब्लाउज में बैक की तरफ एक डीप वी-नेकलाइन और टाई-नॉट स्ट्रिंग्स थे. शोभिता ने डैंगलिंग पर्ल इयररिंग्स चुनकर अपनी ज्वेलरी को मिनिमल रखा. उनका ग्लैमरस डेवी मेकअप भी पॉइंट पर था.

शोभिता धूलिपाला को हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए डिजाइनर लेबल ऋषि और विभूति की एक साड़ी में देखा गया था. व्हाइट कलर की ईजी ब्रिजी शीर साड़ी में फ्लॉरल मोटिफ्स और एम्ब्रॉयडरी के साथ ब्लैक कलर में डेलिकेट ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट थे. ड्रेप में सिल्वर पैटी बॉर्डर भी था. एक्ट्रेस ने साड़ी को प्लेन ब्लैक कलर में एक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीम्ड किया. शोभिता ने इस लुक को ट्रेंडी ब्लैक सनग्लासेस और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया. अपने बालों को ढीले नेप बन में बांधते हुए, एक्ट्रेस ने न्यूनतम ग्लैम मेकअप, विंग्ड आईलाइनर, एम्पल मस्कारा और मौवे लिप टिंट का ऑप्शन चुना.

शोभिता धूलिपाला ने हाल ही में रॉ मैंगो के क्लोदिंग ब्रांड की पेस्टल ग्रीन ऑर्गेना साड़ी पहनी थी और वह बहुत ही शीक और स्टाइलिश लग रही थीं. सॉफिस्टिकेटेड ड्रेप के पल्लू पर गोल्डन बॉर्डर और जियोमेट्रिक पैटर्न थे. एक्ट्रेस ने इसे एक  स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें शीर डिटेलिंग थी. शोभिता ने गोल्डन चोकर नेकलेस और ट्रेडिशनल बैंगल्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया. वह ग्लैम-अप लुक के साथ गई और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शोभिता ने अपने बालों को नेचुरल कर्ल में ओपन रखा.

हम शोभिता के एथनिक आउटफिट को बेहद पसंद करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: