
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (Priyanka Chopra and Nick Jonas) की आज 18 अगस्त को मुम्बई में रोका सेरेमनी हो रही है. इस सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के दोस्त और परिवार वाले शामिल हो रहे हैं. इस बीच प्रियंका और निक दोनों की इस सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए निक जोनास के पापा-मम्मी भी मुम्बई पहुंच चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा की बहन परिनीति चोपड़ा भी मुम्बई में प्रियंका चोपड़ा के घर पहुंच चुकी हैं. यहां देखिए इस रोके सेरेमनी की खास तस्वीरें.
निक जोनास के बारे में 10 बातें, जानिए प्रियंका चोपड़ा आखिर किसे बनाने जा रही हैं अपना 'जीवन साथी'
बता दें कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra, 36) और निक जोनास (Nick Jonas 25) की सगाई की खबरें काफी दिनों से मीडिया में छाई हुई थीं. फिर सबकी नज़रे प्रियंका चोपड़ा की सगाई की अंगूठी पर भी गई. निक जोनास ने ये अंगूठी प्रियंका चोपड़ा को उनके बर्थडे पर पहनाई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई अपनी Engagement Ring, कीमत के साथ जानिए इस अंगूठी की खासियत
सिल्वर बैंड वाली ये अंगूठी Tiffany & Co ब्रैंड की है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.4 करोड़ बताई जा रही है. प्रियंका की यह कूशन कट रिंग 4 कैरेट की है. यह अंगूठी सबसे पॉपुलर G color (शीशे जैसा दिखने वाला डायमंड, जिसका कोई रंग नहीं होता) में है. यह VS1 (डायमंड की सबसे बढ़िया क्वालिटी) क्लैरिटी की रिंग है.
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा और निस जोनास की रोका सेरेमनी की खास तस्वीरें...
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं