
बॉलीवुड सेलेब्स इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. उन्हें लोग स्टार्स की तरह ही देखते हैं. अगर ये कलाकार कोई सिंपल काम करने लग जाएं तो बहुत ही अजीब लगेंगे क्योंकि फैंस ने उन्हें कभी उस तरह से देखा ही नहीं है. सलमान खान को फैंस ने हमेशा एक्शन करते हुए देखा है. अगर वो मजदूरी करने लग जाएं तो वो कैसे लगेंगे कभी आपने सोचा है? नहीं ना एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आपके फेवरेट स्टार्स एक्टिंग के अलावा कई काम करते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे.
वायरल हुआ वीडियो
Perfect ????????????????
— Rizwan Khan SRK (@fromepiglottis) April 2, 2025
What if Bollywood stars had regular day job ???? pic.twitter.com/uoV7gUUkYe
वायरल हो रहा वीडियो एआई जनरेटिड है जिसमें बॉलीवुड सितारे अलग-अलग काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान ईंटें उठाते हुए मजदूरी करते हुए नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण साड़ी पहने स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका का ये अंदाज देखकर एक बार फिर आप उनके फैन हो जाएंगे. रणवीर सिंह फिल्म रामलीला की तरह ऑटो चलाते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर वो ही स्माइल नजर आ रही है.
प्रियंका चोपड़ा बनीं एयर होस्टेस
वहीं वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एयर होस्टेस बनी नजर आ रही हैं. वो पैसेंजर को अटेंड करती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान कोडिंग करते नजर आ रहे हैं तो वहीं रणबीर कपूर शेफ बन गए हैं. वो मस्त किचन में खाना बनाते नजर आ रहे हैं. सेलेब्स का ये अंदाज देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्रियंका, रणबीर और एसआरके परफेक्ट लग रहे हैं. एक ने लिखा- कितना परफेक्ट लग रहा है ये. एक ने लिखा- अजय देवगन को कैसे भूल गए भाई. सेलेब्स के इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं