
प्रियंका चोपड़ा का विंटर फैशन स्टाइल हमेशा की तरह इस बार भी टॉप पर है. हमने प्रियंका को कई ओकेजन पर ओवरकोट, बूट्स और स्वेटर ड्रेसेस पहनते हुए देखा है. एक्ट्रेस अपने विंटर फैशन सेंस से हर किसी को इंस्पायर करती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को लंदन शहर में देखा गया, जहां एक्ट्रेस सर्दियों को लुत्फ उठा रही हैं. इस दौरान प्रियंका ने सिर से लेकर पैर तक माइकल कोर्स का आउटफिट पहना हुआ था. प्रियंका स्वेटर ड्रेस, ओवरसाइज़ ओवरकोट, और थाई-हाई बूट्स के साथ अमेज़िंग लग रही थीं. उन्होंने डेवी ग्लो मेकअप के लिए काजल, मस्कारा लगाकर आई मेकअप किया था और लिप्स को न्यूड शेड देकर मेकअप को फिनिश किया था.

प्रियंका चोपड़ा लंदन में मोनोक्रोम आउटफिट में नज़र आईं
प्रियंका चोपड़ा कभी भी स्टाइलिश वॉर्डरोब ऑप्शन चुनने का मौका नहीं छोड़ती हैं. उनके विंटर फैशन को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं फैशन दिवा ने अपने पति निक जोनस के साथ एक मिरर सेल्फी साझा की, जिसमें वह कैज़ुअल नाइट आउट के लिए परफेक्ट विंटर ड्रेसिंग इंस्पिरेशन दे रही हैं. प्रियंका ने यहां व्हाइट बेनी के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर के स्लैक्स पर ब्लैक पुलओवर पहना था, वहीं निक को ब्लैक टी-शर्ट में अल्ट्रा कूल, और लेदर जैकेट, टोपी के साथ ब्लैक डेनिम जींस में देखा गया.
प्रियंका चोपड़ा का हॉलीडे फैशन उनके विंटर फैशन की तरह ही स्टनिंग है. एक्ट्रेस प्रियंका को छुट्टी के दौरान सनशाइन येलो स्विमिंग सूट में देखा गया. स्ट्रैपी मोनोकिनी में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी जो बेहद स्टाइलिश थी. वहीं दिवा ने इसे ट्रेंडी सनग्लासेस के साथ पेयर किया था. दुबई में वेकेशन मनाती प्रियंका चोपड़ा पानी के किनारे धूप और आसमान के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन सेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनका विंटर फैशन इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. आप भी एक्ट्रेस से विंटर फैशन टिप्स ले सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं