विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

रेड को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े रेड को-ऑर्ड सेट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं और फैन्स कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं

रेड को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े स्टाइलिश लुक में नज़र आ रही हैं

पूजा हेगड़े अपने शानदार स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रेड को-ऑर्ड सेट पहने नज़र आ रही हैं. पूजा ने एक फुल-स्लीव साटन क्रॉप टॉप चुना, जिसमें फ्रंट में रैप डिटेल्स के साथ एक प्लंजिंग नेकलाइन थी और इसे रेड कलर में वाइड-लेग पैंट के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और वह कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. पूजा हेगड़े ने अपने बालों को लूज छोड़ दिया और सॉफ्ट कोहल-लाडेन आईज, हाइलाइटेड चीक्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ मिनिमल डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना.

पूजा हेगड़े कुछ वक्त पहले क्लासिक ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने डीप नेकलाइन वाली एक स्ट्रैपी समर मैक्सी ड्रेस पहनी थी. क्लासिक नंबर के साथपूजा हेगड़े ने ट्रेंडी सनग्लासेस और एक चेरी रेड लेडी डायर हैंडबैग कैरी किया हुआ था. जिसने उनके लुक को और शानदार बना दिया. आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग मेकअप किया था.

पूजा हेगड़े ने कुछ वक्त पहले अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. इस दौरान एक्ट्रेस को गोल्डन सैटिन रैप ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पूजा हेगड़े ने अपने लुक को ओवरसाइज़्ड हूप इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और डेलिकेट बीडेड एंकलेट के साथ कंप्लीट किया और इसे मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रखने में कामयाब रहीं. उनके मेकअप में सटली-कोहल्ड आईज, ग्लॉसी ब्राउन लिप कलर और वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स शामिल थे. एक्ट्रेस का ये लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था.

पूजा हेगड़े की हॉलिडे डायरी में से आपका पसंदीदा लुक कौन सा है? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: