
मुंबई:
अभिनेत्री व 'बिगबॉस 12' की प्रतिभागी नेहा पेंडसे फॉरेस्ट ग्रीन रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं. यह गाउन उन्होंने अपनी सगाई पर पहना था. इस गाउन को तैयार करने में 2,208 घंटे लगे हैं. अभिनेत्री ने 5 जनवरी को शार्दूल सिंह ब्यास से पुणे में शादी कर ली है. अपनी शादी पर अभिनेत्री ने नौवारी साड़ी पहन रखा था.
वहीं अपनी सगाई पर नेहा हरे रंग का गाउन पहने हुई थीं, जिसे कल्कि फैशन फिट एंड फ्लेयर गाउन ब्रांड ने तैयार किया था.
डिजाइनर के अनुसार, गाउन में सात तरह की कढ़ाई की गई है और इसे बनाने में 2208 घंटे लगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं