विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

येलो आउटफिट में नरगिस फाखरी का दिखा बेहद शानदार स्टाइल

सनशाइन येलो आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और रेडिएंट लग रही हैं नरगिस फाखरी.

येलो आउटफिट में नरगिस फाखरी का दिखा बेहद शानदार स्टाइल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Spreading Sunshine And Happiness Is Nargis Fakhri In A Yellow Ruffled Dre
Looking supremely stylish and radiant in a sunshine yellow outfit is Narg
How so charming, Nargis?

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नरगिस फाखरी एक फैशन प्रो हैं, जो अपने वार्डरोब चॉइसेस के साथ प्रयोग करना पसंद करती हैं और अपने आउटफिट्स से बोल्ड स्टेटमेंट बनाती हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. येल कलर की ड्रेस में स्पेगेटी स्ट्रैप डिटेलिंग के साथ प्लंजिंग नेकलाइन, फ्लोर-लेंथ कट के साथ मल्टी-टियर रफल्स और मिड-रिफ पर कट-आउट डिटेलिंग थी. नरगिस ने बिना एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना. एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप, सॉफ्ट कोहल्ड आईज़ और न्यूड लिप टिंट उनके समर परफेक्ट आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं.

हाल ही में, नरगिस फाखरी ने एक मोनोक्रोमैटिक आउफिट था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल की थीं. ब्राउन कलर की ड्रेस डिजाइनर लेबल वाल्टाडोरोस पेरिस की थी और ऐक्ट्रेस पर ऊबर चिक लग रही थी. मिनी ड्रेस में पावर स्लीव्स और एक डीप वी प्लंजिंग नेकलाइन थी जिसे एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट वेस्ट बेल्ट के साथ पेयर किया. नरगिस ने न्यूड स्ट्रैपी हील्स और सटल मेकअप, सॉफ्ट कोहल्ड आईज और मैट लिप टिंट के साथ लुक को कम्प्लीट किया.

नरगिस फाखरी ने एक और बार मोनोक्रोमैटिक ड्रेस पहनी और हमें इस लुक का दीवाना बना दिया. उन्होंने पावर शोल्डर वाला व्हाइट ब्लेज़र पहना था और स्टाइलिश टच के लिए बटन खुला रखा था. उसने ब्लेज़र को एक व्हाइट मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसमें एक रैप-अराउंड पैटर्न था. नरगिस ने आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप रखा और डिफाइंड आइब्रोज, शिमरिंग आईलिड और पिंक कलर में ग्लॉसी लिप्स टिंट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ऐक्ट्रेस ने अपने बालों को बीची वेव्स में खुला रखा जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. मोनोक्रोमैटिक आउटफिट का ट्रेंड बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है. अनन्या पांडे, नोरा फतेही, सारा अली खान हाल ही में कुछ शानदार व्हाइट मोनोक्रोम आउटफिट्स में नज़र आईं थीं.

नरगिस का कौन सा लुक आपको पसंद आया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com