शिमर और सेक्विन एक फैशन फेवरेट हैं! और एक्ट्रेस मौनी रॉय इस बात का सबूत हैं कि चाहे कोई भी सीजन हो, थोड़ा सा शीमर किसी भी अटायर को निखारने के लिए एकदम परफेक्ट है. एक खूबसूरत ब्राउन बॉडी-हगिंग गाउन पहने हुए एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. हर अटायर में इम्पेकेबल स्टाइल और पर्सनल टच ही मौनी रॉय का स्टाइल है. वह हार्ट से एक साड़ी गर्ल हो सकती है, लेकिन जब बात ग्लैम पहनावे की आती है, तो वह निश्चित रूप से जानती है कि इसे कैसे कैरी करना है. स्टनिंग ब्राउन गाउन में एक तरफ एक चिक स्लिट था और हम सभी को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया जैसे उन्होंने अपने स्टाइल को न्यूट्रल टोन्ड मेकअप और हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया. पार्टी कोड पास करने के लिए यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है!
मोनोक्रोम पहनावे के साथ मौनी रॉय और उनका फैशन अफेयर कभी खत्म नहीं होता है. खूबसूरत लैवेंडर गाउन में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उसने एक बॉडी-हगिंग फ्लोई गाउन पहना था जिसमें एक तरफ एक स्लिट था. हमें बहुत पसंद आया जैसे उन्होंने इसे कॉमलिमेंटिंग मेकअप और खुले बालों के साथ मैच किया है. उन्होंने पहनावे के साथ मैचिंग के लिए मिनिमल ज्वैलरी लुक चुना.
एक और अपीलिंग अटायर में मौनी रॉय बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने एक स्ट्रैपलेस ब्लैक एंड व्हाइट एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड गाउन पहना. एक्ट्रेस ने हाई थाई स्लिट गाउन पहन रखी थी और कमर पर एक ब्रॉड बेल्ट बंधी हुई थी. एक्ट्रेस ने इसे स्लीक ओपन ट्रेस और एक कॉमलिमेंटिंग मेकअप लुक में सिंपल रखा है.
मौनी रॉय ने चिक सी ग्रीन को-ऑर्ड सेट में कैजुअल फैशन लुक को रिडिफाइन किया. उन्होंने मोनोक्रोम एंसेम्बल का चुनाव किया और को-ऑर्ड सेट लुक में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रहीं थी. उन्होंने अपने क्रॉप टॉप को फ्लेयर्ड खूबसूरत स्कर्ट के साथ पेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं