
सोशल मीडिया पर वायरल होने से पहले इस शब्द की उत्पत्ति सबसे पहले कोरियाई सौंदर्य जगत में हुई थी. यह शब्द है 'ग्लास ब्यूटी'. जिसका शाब्दिक अर्थ है स्किन को इनता क्लीन और क्लियर बनाना कि इसे गलती से कांच समझ लिया जाए. इस स्किनकेयर रूटीन में कोई मेकअप शामिल नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से स्किन की हेल्थ पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य स्वस्थ, कोमल और पोषित त्वचा पाना है. जिस तरह हम डाइट के दौरान एक हेल्दी डाइट प्लान लेते हैं, वैसे ही यह स्किन केयर प्रोसेस सिर्फ एक दिन फॉलो करने वाला नहीं है. ऐसी स्किन पाने के लिए प्रोडक्ट की ही नहीं बल्कि आपको एक लंबी पद्धतिगत दिनचर्या अपनानी होगी. तो अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सोचते हैं कि एक सीरम, एक सनस्क्रीन और एक मॉइस्चराइजर आपकी सपनों की त्वचा को पाने में आपकी सहायता करेंगे, तो निश्चित रूप से आपको ग्लास ब्यूटी पाने के लिए लम्बा रास्ता तय करना होगा और दृढ़ रहना होगा. इस यात्रा में सनस्क्रीन, एक्सफ़ोलीएटर, सीरम और मास्क भी शामिल हैं लेकिन मुख्य उद्देश्य पर्याप्त मॉइस्चराइजिंग होगा. ग्लास स्किन तब मिलेगी जब स्किन पूरी तरह से हेल्दी होगी.

Swirlster Picks For You
ग्लास जैसी स्किन पाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं
1.क्लींजर
अपने दिन की शुरुआत सौम्य क्लींजर से करें. सल्फेट-फ्री क्लीन्ज़र चुनने की कोशिश करें जो ट्रांसलूसेंट और कम झाग देने वाला हो.
2. एक्सफोलिएशन
यह प्रक्रिया चेहरे से अत्यधिक मृत त्वचा को हटाने में मदद करती है और ब्लैकहेड्स को भी कम करती है.
3. टोनर
टोनर का मुख्य कार्य स्किन के पीएच लेवल को बनाए रखना है जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्किन में बेहतर तरीके से अवशोषित होने में मदद करता है.
4. एसेंस
एसेंस एक पतला वॉटर बेस्ट प्रोडक्ट है जो त्वचा में नमी की मात्रा को बढ़ाए रखने के साथ-साथ इसकी नमी बनाए रखने की क्षमता को भी बढ़ाता है.
5. हाइड्रेटिंग सीरम
ये तेजी से अवशोषित होने वाले सीरम आपकी त्वचा को पेप्टाइड्स, खनिज और विटामिन जैसे महत्वपूर्ण एक्टिविटी देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
6. मॉइस्चराइजर
स्किन टाइप के अनुसार ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें जो त्वचा को तुरंत हाइड्रेशन देने में मदद करे. चेहरे पर मॉइस्चराइजर की हल्के लेयर लगाएं, ताकि ये स्किन पर चिकना प्रभाव न छोड़ पाए.
7. सनस्क्रीन
किसी भी स्किनकेयर रूटीन में सनस्क्रीन एक नॉन-नेगोशिएबल स्टैप है. अपने लिए हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन चुनें, रोज़ाना इसे चेहरे पर अप्लाई करें.
8. फेस मास्क
फेस मास्क और मास्क शीट आमतौर पर त्वचा की सूजन और जलन को कम करते हैं. हाइड्रेटिंग मास्क की तलाश करें जो शाइन देते हुए त्वचा को रिलैक्स करे.
9. आई क्रीम
हालांकि आई क्रीम जादुई रूप से झुर्रियों और महीन रेखाओं को नहीं हटाती हैं, लेकिन आई क्रीम का उपयोग करने से आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा भी टाइट हो जाती है और त्वचा चिकनी हो जाती है.
इस नौवें स्टेप रूटीन का पालन हर प्रकार की स्किन (ऑयली, ड्राई और कॉम्बिनेशन या संवेदनशील) वाले लोगों को करना चाहिए. बेहतर रिजल्ट के लिए अपनी स्किन टाइप को जानें और उसके अनुसार ही प्रोडक्ट का सिलेक्शन करें. के-ब्यूटी हैक आपकी त्वचा के लिए काम करता है या नहीं, यह जानने के लिए कम से कम एक सप्ताह से 10 दिनों के लिए रूटिन फॉलों करें.
अपने मौजूदा स्किनकेयर रूटीन को बदलने या नया ट्राई करने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं