
करवा चौथ के लिए शॉपिंग चल रही है. कपड़ों से लेकर मेकअप, जूलरी और एक्सेसरीज़ तक, महिलाएं हर एक चीज़ को अभी से खरीद रही हैं. करवा चौथ के दिन खास दिखने के लिए चल रही इस तैयारियों में चूड़ियां बेहद खास होती हैं. साड़ी या सूट से मैचिंग चूड़ियां ढूंढने के लिए महिलाएं काफी मेहनत करती हैं. ताकी मैच होने के साथ-साथ चूड़ियां सबसे खूबसूरत भी लगे. यहां आपको 10 चूड़ियों का अलग-अलग सेट दिखा रहे है, जो करवा चौथ के लिए एक दम बेस्ट है.
1. सुख्खी स्टोन एम्बेलिश्ड बैंगल सेट
गोल्ड टोन्ड चूड़ियों में लगा है सफेद,लाल और हरा स्टोन. इन चूड़ियों को आप किली भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
2. यूबेला फैशन जूलरी ब्रेसलेट बैंगल
इस गोल्ड टोन्ड बैंगल्स में हैं हैवी स्टोन, ये चूड़ियां किसी भी फेस्टिव आउटफिट पर खूबसूरत लगेंगी.
3. मच मोर बैंगल सेट विद डिज़ाइनर कड़ा
अपने एथनिक स्टाइल को इन चूड़ियों से दें और भी स्टाइलिश लुक.
4. नक्श हैंडक्राफ्टिड मल्टी-कलर्ड बैंगल सेट
अगर आप मल्टीकलर आउटफिट पहनने का सोच रही हैं तो सिल्क थ्रेड वाला ये चूड़ियों का सेट देखें.
5. मच मोच ग्रीन एंड गोल्ड बैंगल
अपने लुक में ग्लैम टच देने के लिए देखें ये बैंगल सेट.
6. जुल्का जिरकन स्टडेड बैंगल सेट
ब्राइट कलर्स पसंद हैं तो इस पेपी ऑरेंड रंग की बैंगल्स को देखें.
7. सारा जोधपुरी डिज़ाइन बैंगल सेट
स्टोन से जड़ी हुई इन चूड़ियों के सेट को देखें. ये आपके आउटफिट्स पर कमाल लगेंगी.
8. फिरोजाबाद गोल्डन डॉटेड ग्लास बैंगल्स
आपके चूड़ियों के कलेक्शन में लाल चूड़ियां तो होनी ही चाहिए, देखिए ये शानदार सेट.
9. चिनार जुअल्स रोज़ पिंक मेटल बैंगल सेट
पिंक कलर पसंद है तो ये चूड़ियों का सेट देखें.
10. ब्लू जेज़ हब सिल्क थ्रेड बैंगल्स
कुछ हटके चूड़ियों के सेट की तलाश में हो तो ये सेट देखें.
चूड़ियों के ऐसे ही शानदार सेट के लिए यहां क्लिक कीजिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं