विज्ञापन

Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, यहां जानें किराये से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ

Kedarnath Yatra 2025 Helicopter Booking: केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें और किराये के रेट क्या हैं.

Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, यहां जानें किराये से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ
केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है.

Kedarnath Yatra 2025: हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पवित्र धाम केदारनाथ जाते हैं. अगर इस साल आप भी केदारनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग आधिकारिक तौर पर 8 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है. इस साल केदारनाथ की यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है. वहीं, अब आप हेलीकॉप्टर के लिए भी बुकिंग करा सकेंगे. उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार बुकिंग प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बना दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं आप घर बैठे हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें, किराये के नए रेट क्या हैं और बुकिंग करने के लिए आपको किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी. 

दही के साथ इन 5 चीजों को खाने की गलती कहीं आप भी तो नहीं करते, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए बैड फूड कोंबिनेशंस

कैसे करें केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग? (Kedarnath Helicopter Tickets Online Booking Process)

  • इसके लिए सबसे पहले registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करें. यहां बिना रजिस्टर किए आप हेलीकॉप्टर की टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद फोन में www.heliyatra.irctc.co.in खोलें और यहां अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप कर लें.
  • इसके बाद अगर आप अकेले यात्रा करने वाले हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. अगर आप ग्रुप के साथ केदारनाथ जा रहे हैं, तो चारधाम रजिस्ट्रेशन ग्रुप आईडी डालें.
  • इतना करने के बाद अपनी पसंदीदा डेट, हेलीपैड और विमानन कंपनी चुनें.
  • अब, पैसेंजर की डीटेल भरें. बता दें कि एक आईडी से आप 6 टिकट बुक कर पाएंगे और ग्रुप बुकिंग 12 तक की अनुमति है. 12 से अधिक के ग्रुप के लिए आपको दूसरा IRCTC हेली यात्रा खाता बनाना होगा.
  • इतना प्रोसेस करने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए OTP को सबमिट करें.
  • नियम और शर्तें स्वीकार करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें.
  • टिकट प्राइस देते ही अपना टिकट डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें. 
कितना होगा टिकट प्राइस (Kedarnath Helicopter Tickets Price)

बता दें कि आप अलग-अलग हेलीपैड से हेलीकॉप्टर लेकर केदारनाथ के लिए जा सकते हैं.  साल 2025 की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी जैसे तीन प्रमुख हेलीपैड्स से संचालित की जाएंगी. वहीं, हर हेलीपैड का किराया अलग-अलग है.

अगर आप फाटा से केदारनाथ जा रहे हैं, तो इसके लिए हेलीकॉप्टर का एकतरफा किराया 6,074 रुपये है.
सेरसी से केदारनाथ जाने का एकतरफा किराया 6,072 रुपये है.
वहीं, गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर प्राइस 8,426 रुपये तय किया गया है.

रिफंड का प्रोसेस

अगर आप टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए 5-7 दिन में पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको तय कैंसिलेशन फीस देनी होगी.
वहीं, अगर आप अपने बुक टाइम स्लॉट से 24 घंटे पहले सर्विस कैंसिल करते हैं, तो इस कंडीशन में आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा. 

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • IRCTC की गाइडलाइंस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को अपनी अलग सीट की जरूरत होगी और इसके लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा. 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा है.
  • अधिकतम प्रति उड़ान: 4 अडल्ट + 2 बच्चे + 2 शिशु.
  • अपने साथ अपना ओरिजनल ID प्रूफ रखें. शिशुओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है.
  • अपने बुक किए गए स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचें.
  • वजन और परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर सीटों को अलग-अलग किया जा सकता है.
  • यात्रा के दिन आप वैध फोटो आईडी जरूर साथ रख लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: