
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, हाल ही में अनिता डोंगरी द्वारा डिजाइन किए गए एक खूबसूरत पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आईं. इस सूट पर किए गए फ्लोरल ब्लॉक प्रिंट और सिलवर थ्रेड वर्क के कारण यह सूट काफी खूबसूरत लग रहा है. इस सूट को SEWA (Self Employed Women's Association) के सहयोग से डिजाइन किया गया है. सेवा (स्व कर्मचारी महिला संघ) की शुरुआत गावों में हाथ से की गई एंब्रॉइडरी को बढ़ावा देने और गांवों की महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से की गई है.
Katrina Kaif sets ethnic style goals
Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए प्रिटी पिंक सूट्स
कुछ वक्त पहले कटरीना कैफ अनीता डोंगरी के ही एक अन्य आटफिट में नजर आई थीं. दरअसल, मुंबई में हुए एक ईवेंट में कटरीना कैफ ने रैड ब्लॉक प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. राजस्थान के रणथंभौर के जंगलों से प्रेरणा लेते हुए, इस रेड साड़ी में ट्रेडिशनल फ्लोरल प्रिंटिंग की गई थी. कैटरीना ने अपनी साड़ी को स्टेटमेंट गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स और एक लाल रंग की बिंदी के साथ कंप्लीट किया था.

Katrina Kaif glams up in a red saree by Anita Dongre
Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए रेड साड़ी
यहां देखें कटरीना कैफ का एथनिक लुक.

Katrina Kaif in a Sabyasachi lehenga
To browse more ethnic wear on Amazon, click here.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं