विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

IIFA 2022: ब्लू गाउन में दिखा नोरा फतेही का शानदार स्टाइल

Nora Fatehi looks exceptionally glam with her love for blue gowns at IIFA Rocks 2022

IIFA 2022: ब्लू गाउन में दिखा नोरा फतेही का शानदार स्टाइल
नोरा फतेही का स्टनिंग स्टाइल

रेड कारपेट इवेंट आपके बेहतरीन स्टाइल को शो-ऑफ करने का एक ग्लैमरस तरीका है. वहीं जब बात ग्लैम स्टाइल की आती है तो नोरा फतेही इसे कई गुना बढ़ा देती हैं. फैशन की दुनिया में वो न सिर्फ अपना बेस्ट स्टाइल दिखाती हैं बल्कि वह अपने शानदार गाउन की बदौलत स्पॉटलाइट भी चुरा लेती हैं. नोरा फतेही IIFA 2022 ग्रीन कारपेट पर एक सीक्विन्ड गाउन पहनकर उतरीं, इस स्पार्कली ब्लू गाउन में नोरा किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. उन्होंने ग्लैमरस ब्लू कलर का स्लीवलेस गाउन पहना है, जो साइड में थाई-हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्लिंकी है. आउटफिट के साथ उन्होंने क्लासिक स्पार्कली आई मेकअप कर होंठों पर रेड लिपस्टिक लगाई है. अबू धाबी में नोरा का यह स्टाइल हर किसी को पसंद आ रहा है. 

vljthhe8

अबू धाबी में IIFA रॉक्स 2022 में नोरा फतेही

नोरा फतेही अपने ग्लैम ब्लू गाउन में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. कुछ वक्त पहले नोरा फतेही एक स्ट्रैपलेस वेलवेट गाउन में नज़र आई थीं, उनका ये लुक ओल्ड हॉलीवुड एडिशन से इंस्पायर्ड था. उनका क्लासिक मेकअप और हेयर स्टाइल उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रहे थे. उन्होंने गले में स्पार्कली ज्वैलरी और मैचिंग ग्लव्स के साथ खुद को एक्सेसराइज़ किया था. 

ntl0gft

शहर में नज़र आईं नोरा फतेही

स्ट्रैपी ब्लू कलर के इस गाउन में नोरा फतेही का अंदाज़ दमदार लग रहा है. ड्रेस में लगी चेन स्ट्रैप ने नोरा फतेही के इस सिंपल गाउन लुक को सिग्नेचर लुक बना दिया है. उन्होंने बालों को खुला रखा है और डेवी मेकअप किया है. उनका ये लुक वाकई कमाल का है.

सेक्विन ब्लू गाउन, स्पार्कली हील्स और क्लासिक ब्यूटी मेकअप के साथ नोरा फतेही अपने फैशन गेम से हर किसी को हैरान कर देती हैं.

नोरा फतेही का हर स्टाइल गज़ब का होता है. आप भी नोरा के ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: