
सर्दियों में स्किन केयर में इसे हाइड्रेटेड और पोषित रखना आता है. आप सोचते हैं कि यह काम क्रीम आराम से कर देगी, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसका ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सर्दियों में सेंसिटिव स्किन का ख्याल रखने के लिए ये 5 मॉइश्चराइजर आपके काम जरूर आ सकते हैं:
इस विंटर आपकी स्किन को ड्राई नहीं होने देंगे ये 5 फेस स्क्रब
Cetaphil Moisturising Cream सेंसिटिव स्किन को ड्राइनेस से बचाती है. यह आपको 325 रुपए से 360 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Cetaphil का मॉइश्चराइजर
5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स जो इस सर्दी में आपकी स्किन को रखेंगे खुशमिजाज
Liz Earle Skin Repair Moisturiser में एवाकाडो ऑयल और विटामिन ई मिलाया गया है. जो सेंसिटिव स्किन को ग्लो देता है. यह आपको 11,438 रुपए से 12,331 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Liz Earle का मॉइश्चराइजर
आलिया भट्ट का नो-मेकअप लुक ऐसे हो सकता है आपका
L'Oreal Triple Action Day Moisturiser में विटामिन ई और सेरामाइड के साथ ड्राईनेस और सेंसिटिव स्किन को हाइड्रेट करने के गुण शामिल हैं. यह आपको 1,495 रुपए से 1650 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

L'Oreal का मॉइश्चराइजर
Alembic Oryza Moisturiser स्किन से मॉइश्चर निकलने नहीं देता और इसकी रक्षा करता है. यह आपकी स्किन को डैमेज और एजिंग से भी बचाता है. यह आपको 550 रुपए से 800 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Alembic का मॉइश्चराइजर
Neutrogena Ultra-Gentle Facial Moisturiser सेंसिटिव स्किन के लिए बना है. यह आपके रोमछिद्रों को बंद नहीं होने देगा. यह आपको 1,287 रुपए से 4,399 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Neutrogena का मॉइश्चराइजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं