विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

गरम पानी से करें अपने वजन को कम, फिटेनस सेंटर में जानें की नहीं है जरूरत

Fat burn tips : पेट की चर्बी गलाने के लिए आपको जिम और योग करने की जरूरत नहीं बल्कि इन तरीकों से गरम पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए.

गरम पानी से करें अपने वजन को कम, फिटेनस सेंटर में जानें की नहीं है जरूरत
सुबह की शुरुआत तो गरम पानी से जरूर करनी चाहिए. इससे विषाक्त पदार्थ (Toxins) मल मूत्र के सहारे बाहर आ जाते हैं.

Weight loss tips : वजन घटाने के लिए लोग योगा और जिम का सहारा लेते हैं. घंटों इन जगहों पर पसीना बहाते हैं चर्बी गलाने के लिए. लेकिन उनका क्या जिनके पास ना तो समय और ना ही इतना पैसा की वो इस तरह के किसी फिटनेस सेंटर में जा सके. ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर बेहद ही असरदार नुस्खा लेकर आए हैं जिसे रूटीन का हिस्सा बनाकर अपने शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी (Fat burn) को कम कर सकते हैं. यहां बात हो रही है गरम पानी की. यह सबसे सस्ता और अच्छा तरीका है वजन घटाने का. इसमें कोई मेहनत नहीं है बस समय-समय पर पानी पीना है.

गरम पानी से कैसे घटाएं वजन | how to lose weight with hot water

- अगर आपका वजन (Weight gain) बहुत बढ़ गया है और आप उसे कम करने के तरीके की तलाश में हैं तो सबसे बेस्ट तरीका है गरम पानी का सेवन करना नियमित. 

- गरम पानी पीने से आप जो कुछ भी दिनभर खाते हैं तेल मसाले से भरे खाद्य पदार्थ सब पच जाता है. इससे शरीर में खराब चर्बी जमा नहीं हो पाती है. 

089qdk1g

- सुबह की शुरुआत तो गरम पानी से जरूर करनी चाहिए. इससे विषाक्त पदार्थ (Toxins) मल मूत्र के सहारे बाहर आ जाते हैं. साथ ही यह चेहरे पर भी चमक लाने का काम करते हैं. 

- गरम पानी पीने से पाचन तंत्र (digestive system) और मेटाबॉलिज्म (metabolism) मजबूत होता है. इसे पीने से कमर की चर्बी भी कम होती है और आप ओवरईटिंग भी नहीं करते हैं. ऐसे में आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है.

- वहीं, जो लोग सर्दी-खांसी (cold cough) और जुकाम से पीड़ित हैं तो उन्हें गरम पानी जरूर पीना चाहिए. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है और आपको आराम भी जल्द मिल जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: