विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

Friendship Day 2020: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज और विश करें Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2020: महामारी के इस वक्त में लोगों को अपने दोस्तों की अहमियत के बारे में जरूर पता चला है. साथ ही ये भी कि कौन सा दोस्त वाकई में उनकी केयर करता है. दोस्तों के होने का एहसास ही हमें जिंदगी में कई बार सुरक्षित महसूस करवाता है. 

Friendship Day 2020: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज और विश करें Happy Friendship Day
International Friendship Day: दोस्तों को भेजें ये मैसेज और करें विश.
नई दिल्ली:

International Friendship Day 2020: दोस्ती सही में लोगों की जिंदगी को खास बना देती है. सोचें कि दोस्तों के बिना कोरोनावायरस (Coronavirus) के इस वक्त में, जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाती, जब सब लोग अपने घरों में बंद है. इस दौरान केवल दोस्तों के साथ फोन कॉल्स या फिर जूम और वीडियो कॉल्स पर की गई वो बातें ही खास रही हैं, जिन्होंने कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. हमेशा ये जरूरी नहीं है कि आप अपने दोस्तों (Friendship Day) से रोज मिलें, जरूरी यह है कि आप जानते हैं कि आपके दोस्त आपके साथ हैं. 

महामारी के इस वक्त में लोगों को अपने दोस्तों की अहमियत के बारे में जरूर पता चला है. साथ ही ये भी कि कौन सा दोस्त वाकई में उनकी केयर करता है. दोस्तों के होने का एहसास ही हमें जिंदगी में कई बार सुरक्षित महसूस करवाता है. 

क्यों जरूरी है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 
दुनिया में हिंसा, गरीबी और मानवाधिकारों के हनन जैसी कई चुनौतियां हैं. दोस्ती का यह दिन मानवीय भावना को साझा करने का दिन है, जो मानवता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने में मदद करता है. हम दोस्ती के जरिए वास्तव में एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित समाज में रहने की कामना कर सकते हैं, जहां लोगों में एक दूसरे लिए सहानुभति और प्रेम की भावना हो. 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे घोषित किया था. फ्रेंडशिप डे की शरुआत इस विचार के साथ की गई थी कि इससे लोगों, देशों, संस्कृतियों और समुदायों के बीच मित्रता के पुलों का निर्माण होगा.

यूएन ने फ्रेंडशिप डे पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ''कोविड-19 के वक्त में फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है इसका मतलब ये नहीं कि आप इमोशनल और सोशल आइसोलेशन पर चलें जाएं. अपने दोस्तों से बात करें''.  

आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर ये मैसेज और स्टेटस भेज सकते हैं:

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो
Happy Friendship Day

e8ivnsas

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
Happy Friendship Day

db0dqdl8

यारियां ही रह जाती है मुनाफा बन के
मुहब्बत के सौदों में नुकसान बहुत है
Happy Friendship Day

बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता
Happy Friendship Day

अपना तो कोई Friends नही है
सब साले कलेजे के टुकड़े हैं
Happy Friendship Day

हमारी तरफ से आप सभी को फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
चेहरे पर दिखने वाली लाल फुंसियों को दूर करेंगी घर की ये 5 चीजें, एक्ने कम होने में दिखेगा असर 
Friendship Day 2020: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज और विश करें Happy Friendship Day
क्या आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है तो इस एक फल को खाना कर दीजिए शुरू, तेजी से घटेगा बढ़ा Uric लेवल
Next Article
क्या आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है तो इस एक फल को खाना कर दीजिए शुरू, तेजी से घटेगा बढ़ा Uric लेवल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com