Happy friendship day 2024 : फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को भारत में मनाया जाता है. इस साल यह आज यानी 4 अगस्त को मनाया जा रहा है. मित्रता दिवस अपने दोस्तों के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रोत्साहित करता है, उन्हें उपहार देकर, उन्हें खास महसूस कराकर और उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजकर. इसके अलावा आप 4 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके या फिर कोई ट्रिप प्लान करके भी मना सकते हैं. हालांकि, अगर आपका बेस्ट फ्रेंड अलग शहर में रहता है या सोशल मीडिया पर उनके लिए अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस विशेज जिन्हें भेजकर आप उन्हें खास महसूस करा सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे विशेज 2024
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त वो नहीं जो हर रोज़ मिलते हैं, दोस्त वो है जो दिल में रहते हैं
तेरी दोस्ती ने बनाया दिया मुझे अब मैं तो तेरे बिना नहीं रह सकता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, के दोस्त दिल पर सवार हो जाए, में कहता हूं दोस्ती इतनी करो के, दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..! हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
उस व्यक्ति को, जो हर अच्छे-बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है, मित्रता दिवस की शुभकामनाएं..
दोस्त हमारे जीवन के वो रत्न हैं जिनकी उपस्थिति कभी नहीं बदली जा सकती। सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं..
हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट 2024
"मैं अकेले उजाले में चलने की बजाय अंधेरे में एक दोस्त के साथ चलना पसंद करूंगी।" - हेलेन केलर.
"जो लोग मेरे सच्चे मित्र हैं उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. मैं लोगों से आधा-अधूरा प्यार नहीं करती, यह मेरा स्वभाव नहीं है." - जेन ऑस्टेन.
"मित्र वह व्यक्ति है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है और फिर भी आपसे प्रेम करता है." - एल्बर्ट हबर्ड.
"सच्चाई यह है कि हर कोई आपको दुख पहुंचाएगा. आपको बस उन लोगों को ढूंढना है जिनके लिए दुख उठाना उचित है." - बॉब मार्ले.
"मेरे आगे मत चलो... हो सकता है मैं पीछे न आऊं. मेरे पीछे मत चलो... हो सकता है मैं नेतृत्व न करूं. मेरे बगल में चलो... बस मेरे दोस्त बनो." - अल्बर्ट कैमस
Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं