![मानसून में डेवी मेकअप के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स मानसून में डेवी मेकअप के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स](https://c.ndtvimg.com/2022-07/cvq25ku8_makeup650_625x300_14_July_22.jpg?downsize=773:435)
मिनिमल मेकअप ट्रेंड के साथ-साथ, डेवी मेकअप लुक को काफी पसंद किया जाता है. मिनिमल मेकअप को पसंद करने वाले मैट फाउंडेशन को लगाना भी पसंद करते हैं. इस सीज़न में हाइड्रेटिंग फॉर्मूलेशन बेहद ज़रूरी होता है. और जब बात डेवी मेकअप की आती है तो यह स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. बढ़ते टेम्परेचर में हमारा मेकअप दिन के अंत तक टपकने लगता है, ऐसे में हमें ज़रूरत है अपने ब्यूटी गेम को पॉइंट पर रखने की. डेवी मेकअप लुक आपके लुक को दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग बनाएगा. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डेवी मेकअप लुक पा सकते हैं.
मानसून में खूबसूरत लुक पाने के तरीके
1. अपनी त्वचा को सही तरीके से तैयार करें
किसी भी मेकअप लुक को पाने का पहला कदम है अपनी त्वचा को सही तरीके से तैयार करना. डेवी मेकअप लुक के लिए स्किन को तैयार करना बेहद ज़रूरी होता है और अपने बेस पर कम से कम मेकअप लगाना सबसे अच्छा है. फाउंडेशन से पहले हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर से शुरुआत करें. फिर इस पर सुपर लाइटवेट फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन को स्किन पर अच्छी तरह से मेकअप ब्लेंडर (ब्लेंडर को पानी में डुबोएं और बेस्ट कवरेज के लिए उपयोग करने से पहले इसे निचोड़ें) के साथ ब्लैंड करें.
2. कंसीलर
बेहतरीन फिनिश के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप कंसीलर को ग्लोइंग टिंट के साथ मिला सकती हैं और इसे कम से कम मात्रा में जहाँ चाहें लगा सकती हैं. यह आपको परफेक्ट और मिनिमल ग्लो देगा जो न तो बहुत ज़्यादा होता है और न ही बहुत कम, यह स्किन पर बैलेंस बनाए रखता है. इसके बाद सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करके इसे ठीक से सेट करके अपने बेस को लॉक करें.
3. क्रीम हाइलाइटर
इस लुक के लिए, क्लासिक पाउडर हाइलाइटर के बजाय क्रीम हाइलाइटर चुनें, जो लुक को अधिक आकर्षक फिनिश देगा. आप ज़्यादा इफेक्ट और ग्लो पाने के लिए लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह आपकी त्वचा को नरिश और मॉइस्चराइज्ड लुक भी देगा.
4. टिंट
सॉफ्ट, स्मूथ लिप्स किसी भी डेवी मेकअप के लिए जरूरी हैं और उन्हें हासिल करने के लिए अपने होठों को हाइड्रेट करना ज़रूरी होता है. लिपस्टिक के बजाय हाइड्रेटिंग टिंट चुनें. नैचुरल और फुलर लुक के लिए इसे पर्याप्त मात्रा में लगाएं. बेहतर प्रभाव के लिए आप अपने चीकबोन्स पर टिंट भी लगा सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं