
2022 काफी शानदार साल रहा है! इस साल में ज़बरदस्त फ़ैशन मोमेंट्स से लेकर अमेज़िंग ब्यूटी हाइलाइट्स तक, हमने बहुत कुछ देखा है. दुआ लीपा के प्लैटिनम ब्लॉन्ड बालों से लेकर कान्स में दीपिका पादुकोण के ड्रामेटिक आई मेकअप लुक तक, ऐसे कई ब्यूटी मोमेंट्स हैं जिन्हें हम अपनी मेमोरी में स्टोर करना पसंद करेंगे. जैसे-जैसे हम साल के अंत के करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साल के कुछ सबसे अमेज़िंग ब्यूटी मोमेंट्स को हम याद कर रहे हैं, जिन्हें हम साल 2023 में भी फॉलो कर सकते हैं. यहां कुछ पसंदीदा ब्यूटी लुक्स का राउंडअप है जिन्हें आप नए साल में ज़रूर ट्राई करना चाहेंगे.
2022 के इनक्रेडिबल ब्यूटी मोमेंट्स, जिन्हें हम नए साल में अपने साथ ले जाना चाहेंगे
1. दीपिका पादुकोण का ओल्ड क्लासिक इंस्पायर्ड आई मेकअप
कान्स में दीपिका पादुकोण बेहद स्टनिंग लग रही थीं, खासकर सब्यसाची की शानदार कॉउचर साड़ी में उनकी मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, उनकी साड़ी राजसी बंगाल टाइगर से प्रेरित थी. इस आउटफिट के साथ उनके ड्रामेटिक मेकअप ने हमारा ध्यान उनकी तरह आकर्षित किया. अपने अमेज़िंग, ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिप्स और बाउफेंट-स्टाइल बन के साथ, उन्होंने अपने इस लुक को साल 2022 का बेहद शानदार ब्यूटी मोमेंट बना दिया.
2. ज़ैंडेया का ओल्ड हॉलीवुड ग्लैम
पुराना हॉलीवुड ग्लैमर हमेशा से हिट रहा है और इस साल ज़ैंडेया ने एम्मीज़ में सबका दिल जीत लिया. उन्होंने मेकअप के लिए सॉफ्ट नेचुरल ग्लैम का विकल्प चुना जो इस विंटेज-प्रेरित लुक को बिल्कुल पॉइंट पर लाने के लिए एकदम सही था.
3. चमकदार डोनट स्किन
एक और लुक जिसके बारे में हमने 2022 में बहुत कुछ सुना है. हैली बीबर का पसंदीदा, यह लुक अल्ट्रा-शाइनी, हाईली रिफ्लेक्टिव फिनिश के बारे में है, इस लुक को 2023 में ट्राई करना तो बनता है.
4. ज़ोइ क्राविट्ज़
इस लुक से कोई भला कैसे उबर सकता है? ज़ोइ क्राविट्ज़ ने ऑस्कर में ऑड्रे हेपबर्न को प्रसारित किया था. दिवा ने साइड स्वेप्ट बेबी बैंग्स के साथ एक स्लीक अपडेटो का विकल्प चुना, जो उनके बेबी पिंक आउटफिट को पूरी तरह से कम्पलीट कर रहा था.
5. दुआ लीपा
प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर 2022 का एक और ब्यूटी हिट था. इस हेयर लुक के साथ दुआ लीपा का ग्रैमी लुक शोस्टॉपर साबित हुआ. उनके स्लीक, स्ट्रेट प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं