
Bakrid 2018: ईद का मौका है. हर तरफ शॉपिंग का माहौल है. हर मुस्लिम के घर में ईद (Eid ul-Adha) के जश्न की तैयारियां चल रही हैं, बच्चे नए कपड़े खरीद रहे हैं. महिलाएं कपड़ों के साथ-साथ खास दिखने के मेकअप और जूलरी की खरीदारी कर रही हैं. इसी बीच आज रात मेहंदी के लिए आर्सिस्ट या फिर घरों की महिलाएं ही नए-नए मेहंदी डिज़ाइन्स खंगाल रही हैं.
ईद पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ज़रा Dia Mirza के इन आउटफिट्स पर नज़र डालें
ईद (Bakrid) के दौरान मेहंदी का अलग ही रंग चढ़ता है. ईद से पहले की रात को सभी लड़कियां एक-दूसरे के मेहंदी लगाती हैं. ईद की सभी तैयारियों को पूरा कर ये लड़कियां एक घर में इकठ्ठा होकर एक-दूसरे की ही नहीं बल्कि घर में मौजूद सभी महिलाओं के हाथों पर मेहंदी रचाती हैं.
सड़कों पर सैफ अली खान की बेटी, मां के साथ की ईद की शॉपिंग
अगर आप आज रात यही करने वाली हैं तो यहां दी गई आसानी से बनने वाली इन डिज़ाइन्स को पहले ही अपने फोन में सेव कर लें. नीचे दी गई सभी डिज़ाइन्स को आप चुटकियों में लगा सकती हैं.
रमज़ान में इफ्तार के लिए इन 3 जगहों पर मिलता है सबसे बढ़िया खाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं