
इस सीज़न का दिशा पटानी का लेटेस्ट मेकअप लुक (Image Credit: Disha Patani)
दिशा पटानी ने पिछले कई सालों में अलग-अलग गोल्स सेट किए हैं. बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज़ में शुमार दिशा पटानी ने फिटनेस की दुनिया में अलग ही हाई मार्क सेट किया है. वो नया लुक अपनाने में कभी पीछे नहीं रहतीं, बल्कि बी-टाउन में ड्रेसिंग के मामले में ट्रेंट सेट करती आई हैं. कोरोनावायरस के क्वारंटाइन के वक़्त में दिशा घर पर मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज़रिए कूल मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं.
अपनी हाल ही की फोटो में वो स्मोकी ऑरेंज आइज़ में नज़र आ रही हैं, साथ ही उन्होंने अपनी आईब्रो को ब्रश किया हुआ है. तस्वीर में लिप्स को उन्होंने पीच कलर से हाईलाइट किया है. इन दिनों में ये बेहतरीन गॉर्जियस लुक है. ऐसा लग रहा है कि दिशा इस तरह के मेकअप एक्सपेरिमेंट्स के ज़रिए बॉलीवुड की नई मेकअप गुरु बनती जा रही हैं!
हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड-लाइन्ड आईज़, ग्लोइंग स्किन और ग्लॉसी लिप्स का कंप्लीट मेकअप ट्यूटोरियल शेयर किया था.
ज़्यादातर फैन्स अब दिशा के मेकअप लुक्स को पसंद कर रहे हैं. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ हाईलाइट्स में मेकअप नाम से एक फोल्डर है जिसमें एक्ट्रेस मेकअप को लेकर अपनी स्किल्स को शेयर करती रहती हैं. साथ ही इसमें अपने फिल्म लुक्स को भी शेयर करती हैं.
इन 7 यूज़फुल ब्यूटी टिप्स से करें लॉकडाउन का सही इस्तेमाल
क्या आपको डबल लाइन्ड विंग्ड आईलाइन, कॉन्टर्ड चीक्स और न्यूड लिप्स पसंद नहीं हैं?
इस पोस्ट में उन्होंने डुअल टोन यलो एन्ड ग्रीन आई मेकअप लुक के ज़रिए अपना शानदार टैलेंट दिखाया है.
इन ग्लोरियस स्मोकी आईज़ के इनर कॉर्नर्स को शानदार तरीके से हाईलाइट किया गया है, और शानदार लिप्स मेकअप का भी जवाब नहीं.
प्रियंका चोपड़ा इन DIY हेयर पैक से रखती हैं अपने बालों का खयाल
उनका स्पार्कली पर्पल आई मेकअप और ग्लॉसी पाउट किसी को भी अट्रैक्ट कर सकता है.
हम इंतज़ार है कि आने वाले समय में दिशा पटानी हमारे लिए क्या नए मेकअप एक्सपेरिमेंट्स करती हैं.
जानें टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहे सॉक कर्ल हेयरस्टाइल के बारे में