विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने सादगी से जीता फैंस का दिल, खेत में चलाया फावड़ा तो लोग बोले- जॉब मिल सकती है

दिशा पाटनी की बहन इस वीडियो में खेत में फावड़ा चलाती दिख रही है. उन्होंने खेत के मालिक से काम मांगा और कहा कि जरा स्पीड तो देखो मेरी. ये आज की नारी है.

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने सादगी से जीता फैंस का दिल, खेत में चलाया फावड़ा तो लोग बोले- जॉब मिल सकती है
खेत में दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने चलाया फावड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जितनी खूबसूरत हैं,उनकी बहन खुशबू पाटनी भी उतनी ही खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. आपको बता दे कि खुशबू इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फिटनेस वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. कुछ समय पहले ही खुशबू ने कम समय में बैली फैट कम करने का तरीका बताकर लोगों को इंप्रेस किया था. उनके ढेर सारे फैंस हैं जो उनके इंस्टाग्राम वीडियो को पसंद करते हैं. ऐसे में खुशबू ने खेत में फावड़ा चलाते हुए एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसे काफी सराहा जा रहा है.

आज की नारी की स्पीड

खुशबू ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खुशबू खेत में फावड़ा चलाती दिख रही हैं. नीले टी शर्ट और शॉर्ट्स में खुशबू काफी फिट लग रही हैं. वो फावड़ा चलाती हुई खेत में काम करते लोगों से पूछ रही हैं कि काम मिलेगा क्या. ये देखो,पावर देख रहे हो, ये है आज की नारी. ये स्पीड देख रहे हो आप? जॉब मिल सकती है क्या. देखो फौजी का कमाल, फावड़े के साथ , वो खेत में काम करते मजदूर से पूछ रही हैं कि क्या जॉब मिल सकती है मुझे.फिर वो कहती हैं, आज का काम मिल गया 200 रुपए दिहाड़ी का. वो पूछती हैं, दो सौ रुपए दोगे, आगे तक खोद दूंगी. इस वीडियो में खुशबू की फिटनेस दिख रही है और साथ भी ये भी नजर आ रहा है कि वो इस चीज को कितना इंजॉय करती हैं.

इंडियन आर्मी में हैं खुशबू

आपको बता दें कि बहन दिशा की तरह खुशबू ने बॉलीवुड में एंट्री करने की बजाय इंडियन आर्मी को चुना. खुशबू इंडियन आर्मी में कई साल रही और बाद में रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद वो फिटनेस कोच बन गई और बिजनेस भी करने लगीं. खुशबू की फिटनेस देख कर लोग वाकई हैरान रह जाते हैं. एक तरफ दिशा जहां पतली दुबली हैं, वही खुशबू काफी फिट दिखती हैं. सोशल मीडिया पर खुशबू के साढ़े आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनके हर वीडियो को एन्जॉय करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com