विज्ञापन
This Article is From May 17, 2018

अपने पार्टनर से न करें झगड़ा, बढ़ जाएगा डायबिटीज

रिसर्च में घुटनों में गठिया रोग की शिकायत वाले 145 मरीजों के एक ग्रुप को शामिल किया, जिसमें उनके जीवनसाथी भी शामिल थे. इसके अलावा दो तरह की डायबिटीज से परेशान 129 मरीजों का एक दूसरा ग्रुप बनाया. 

अपने पार्टनर से न करें झगड़ा, बढ़ जाएगा डायबिटीज
पार्टनर से झगड़ा करने पर डायबिटीज और गठिया का दर्द बढ़ जाता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जो लोग अपने पार्टनर से झगड़ा करते हैं उनकी डायबिटीज बढ़ जाती है
गठिया के दर्द से परेशान मरीजों का दर्द भी बढ़ जाता है
इस बात का खुलासा एक रिसर्च में हुआ है
नई द‍िल्‍ली: एक रिसर्च के नतीजों से खुलासा हुआ है कि जिन लोगों को डायबिटीज और गठिया की श‍िकायत है अगर वे अपने पार्टनर से झगड़ा करते हैं तो उनकी तकलीफ बढ़ जाती है.'

रिसर्च के को-राइटर और अमेरिका की पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर लीन मार्टायर ने कहा, 'रिसर्च के नतीजों से हमें यह जानने को मिला कि शादी से किस तरह हेल्‍थ पर असर पड़ सकता है. खासतौर से गठिया और डायबिटीज जैसी बीमारियों से परेशान मरीजों को यह जानना जरूरी है.'

उन्‍होंने बताया कि घुटनों की हड्डियों की बीमारी से परेशान मरीज बहुत जल्द अपंग बन जाते हैं और जिनकी डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहती उन्‍हें ज्यादा खतरा बना रहता है. 

उन्‍होंने अपनी रिसर्च में घुटनों में गठिया रोग की शिकायत वाले 145 मरीजों के एक ग्रुप को शामिल किया, जिसमें उनके जीवनसाथी भी शामिल थे. इसके अलावा दो तरह की डायबिटीज से परेशान 129 मरीजों का एक दूसरा ग्रुप बनाया. 

दोनों ग्रुप्‍स में शामिल पार्टिसिपेंट की दिनचर्या में उनके मूड, उनकी तकलीफें और उनके जीवनसाथी के रिएक्‍शन को दर्ज किया गया. गठिया और डायबिटीज के रोगियों ने 22 और 24 दिनों तक अपनी दिनचर्या लिखी. 

शोधकर्ताओं ने पाया कि जिस दिन मरीज अपने जीवनसाथी को लेकर टेंशन में होते थे, उस दिन उनका मूड खराब रहता था और उनमें बीमारी के लक्षण की गंभीरता भी बढ़ जाती थी. 

Video: जानिए रिटायरमेंट के बाद होने वाले तनाव के बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com