विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने स्टाइलिश अंदाज में बिखेरा जलवा

सान्या मल्होत्रा ​​हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने स्टाइलिश अंदाज में बिखेरा जलवा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है
सान्या मल्होत्रा ऑरेंज और बेज में
देखें, सान्या मल्होत्रा का स्टाइलिश अंदाज

पेप्पी कलर्स में आप काफी अट्रैक्टिव दिखते हैं और सान्या मल्होत्रा ​​इस बात को बखूबी जानती हैं. बैगी स्टेटमेंट स्लीव्स और गैदर्स के साथ उनका लेटेस्ट स्टाइलिश ऑरेंज ऑफ-शोल्डर टॉप इसका परफेक्ट एग्जांपल है. टॉप में प्लीट डिटेल्स और स्ट्रिंग्स भी थी. उन्होंने एक खूबसूरत चेन और इयररिंग्स के साथ अपने लुक को और निखारा. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है.

ऑल-डेनिम लुक चुनते समय, सान्या मल्होत्रा आपको इंस्पायर करने के लिए यहां हैं. नहीं, इसे टॉप या टी के साथ पेयर करने की जहमत न उठाएं. इसके बजाय डेनिम को-ऑर्ड सेट चुनें. ऑक्सीडाइज़्ड एम्बेलिशमेंट लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं.

कभी-कभी, बेस्ट इम्प्रेशन बनाने के लिए एक सिंपल लुक ही काफी होता है. सान्या मल्होत्रा ​​वाइडर स्ट्रैप्स के साथ एक शानदार टिंप क्रॉप टॉप में खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रैप-अराउंड पैटर्न डेनिम में पिज्जाज़ का एक्स्ट्रा बिट जोड़ा.

कुछ वक्त पहले सान्या मल्होत्रा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह व्हाइट जंपसूट में नज़र आईं थीं. शीक-आउट में ड्रामेटिक वाइड-स्टैप्स और स्ट्रेट बूट-कट पैंट के साथ एक प्लंजिंग वी-नेकलाइन थी. सान्या ने अपने लुक को गोल्डन रिंग और लिप्स पर ब्राउन शेड से कंप्लीट किया.

ऑल-ब्लैक ओओटीडी की सैस्सीनेस पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता है और अगर कभी ऐसा है तो सान्या इसका जवाब है. उन्होंने हाल ही में एक ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक स्टाइल में एक तरह का, ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना था. उनके टॉप में एक डीप वी-नेकलाइन के साथ सामने एक ड्रामेटिक टाई-नॉट डिटेल दिखाई दे रही थी. हूप्स और रिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया.

सान्या जल्द ही मेघना गुलज़ार की 'सैम बहादुर' में दिखाई देंगी, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल और फातिमा सना शेख भी होंगे. सान्या लॉन्च के मौके पर किस आउटफिट में नज़र आती हैं हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com