विज्ञापन

मदर्स डे पर मां के ल‍िए ल‍िखें ये खूबसूरत लाइनें, पढ़ते ही आपको गले लगा लेंगी

Mothers day history : मदर्स डे पर छात्रों से निबंध लिखवाया जाता है, जो कि स्टूडेंट्स के लिए एक खास अवसर होता है. इस निबंध में वो अपनी मां के प्यार और त्याग के लिए आभार व्यक्त करते हैं.

मदर्स डे पर मां के ल‍िए ल‍िखें ये खूबसूरत लाइनें, पढ़ते ही आपको गले लगा लेंगी
Mothers Day 2025 : इस दिन कई स्कूलों में मां के लिए निबंध भी लिखवाया जाता है. 

How To Write Essay On Mother's Day: हर साल मदर्स डे को मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन मां के योगदान, त्याग, प्यार, देखभाल को याद करते हैं और उनको धन्यवाद देते हैं (Children Thanking Mothers For Their Love And Care). इस दिन सभी बच्चे अपनी मां के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स और तरह-तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं. साथ ही सभी बच्चे अपनी मां के साथ खास समय बिताते हैं (Spending Quality Time With Mom On Mother's Day). कई सारे स्कूलों में इस दिन खास तरह के प्रोग्राम्स भी होते हैं (Mother's Day Celebration In Schools), कुछ प्रोग्राम्स में मां को भी बुलाया जाता है. ये दिन सभी बच्चे और हर मां के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है. क्योंकि मां हमारी सबसे बड़ी पावर होती हैं. वो हर मुश्किल में साथ होती हैं और हमारा साथ देती हैं. इस दिन कई स्कूलों में मां के लिए निबंध भी लिखवाया जाता है. 

लहसुन के रस से क्या सचमुच कम होते हैं पिंपल्स? स्किन डॉक्टर ने किया खुलासा, घरेलू नुस्खों को लेकर दी यह सलाह 

मदर्स डे पर निबंध (Why Students Write Essay On Mother's Day)

मदर्स डे पर इसलिए निबंध लिखवाया जाता है. ताकि सभी को पता चले कि मदर्स डे की शुरुआत कब हुई थी, मदर्स डे क्यों मनाया जाता है. साथ ही मदर्स डे से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाए इसलिए निबंध लिखवाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि कम शब्दों में और अट्रैक्टिव निबंध कैसे लिखा जाता है.

मदर्स डे पर ऐसे लिखें निबंध  (Essay On Mother's Day)

प्रस्तावना

हमारे जीवन में सबसे खास इंसान मां होती हैं. वो हमें जन्म देती हैं और अपनी पूरी उम्र हमसे प्यार करती हैं और हमारी जरूरतों का ध्यान रखती हैं और उनको पूरा करती हैं. मां बिना थके हुए हमारे लिए रात दिन काम करती हैं, इसलिए ही मदर्स डे पर उनकी मेहनत और प्यार को धन्यवाद कहने का एक अच्छा मौका है. 

कैसे मनाते हैं मदर्स डे?

मदर्स डे पर बच्चे कई सारे सरप्राइज अपनी मां के लिए तैयार करते हैं. अपनी मम्मी के लिए ग्रीटिंग कार्ड, फूल, चॉकलेट और तरह-तरह के गिफ्ट्स लाते हैं. कुछ बच्चे अपनी मां के लिए खुद खाना बनाते हैं तो कुछ लोग अपनी मां के साथ बाहर घूमने जाते हैं. स्कूलों में भी प्रोग्राम होता है जिसमें बच्चे अपनी मां के लिए गाना गाते हैं, कविता और नाटक भी पेश करते हैं. वहीं, इस दिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने मां के साथ अच्छा समय बिताएं और उनको खास महसूस करवाएं.

मां का सम्मान करें

मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि हमेशा ही अपनी मम्मी को स्पेशल फील करवाएं और हमेशा उनकी इज्जत करें. क्योंकि मां हर दिन सम्मान और प्यार डिजर्व करती हैं. वह हर दिन हमारे लिए मेहनत करती हैं, हमें प्यार करती हैं और हमें सही और गलत में मतलब भी सिखाती हैं और हमको अच्छे रास्ते पर चलना सिखाती हैं. हर मां के लिए उनकी देखभाल करना और उनके साथ समय बिताना ही उनके लिए सबसे खास तोहफा है. 

उपसंहार

मदर्स डे हमें यह याद दिलाता है कि मां कितनी खास होती हैं. हमें हमेशा अपनी मां का सम्मान करना चाहिए और उनकी बातें मानना चाहिए. उनका प्यार सबसे सच्चा और अनमोल होता है. इसलिए हमें उन्हें हर दिन खास महसूस कराना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com