विज्ञापन

क्यों कहा जाता है किशमिश के पानी को चमत्कारी, फायदे जानकर आप भी चौंक जाएंगे 

Benefits Of Raisin Water: किशमिश को भिगोकर इसके पानी को पीने पर पेट की दिक्कतों से लेकर बार-बार बीमार पड़ने जैसी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.           

क्यों कहा जाता है किशमिश के पानी को चमत्कारी, फायदे जानकर आप भी चौंक जाएंगे 
Kishmish Ka Pani Peene Ke Fayde: सेहत को किशमिश के पानी से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

Raisin Water Benefits: सूखे मेवों में से एक किशमिश को अक्सर ही स्नैक की तरह खाया जाता है. यूं तो किशमिश को सादा ही खाया जाता है लेकिन इसे पानी में भिगोकर इसका पानी पीने पर भी शरीर को कई फायदे मिलते हैं. किशमिश (Raisin) शरीर से टॉक्सिंस को निकालने में मददगार होती है, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स विटामिन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जिससे सेहत दुरुस्त रहती है. एक कप पानी में रातभर 1-2 चम्मच किशमिश को भिगोकर रखें और अगले दिन इस पानी को खाली पेट पी लें. 

बच्चे को सुलाने में होती है दिक्कत तो आजमा लें ये 6 टिप्स, बीच रात कभी नहीं टूटेगी नन्हे-मुन्ने की नींद 

किशमिश का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Raisin Water 

मजबूत होती है इम्यूनिटी 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यानी इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बनाने में किशमिश का पानी असर दिखाता है. किशमिश के पानी में पाए जाने वाले विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बीमारियों को शरीर से दूर रखते हैं. 

पाचन रहता है अच्छा 

पाचन को दुरुस्त रखने के लिए भी किशमिश का पानी (Kishmish Ka Pani) पिया जा सकता है. किशमिश का पानी पीने पर शरीर को डाइट्री फाइबर मिलते हैं जिससे कब्ज जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक तरह से काम करने लगता है. 

वजन होता है कम 

अगर आपके शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगा है तो वेट मैनजमेंट और वेट लॉस के लिए भी किशमिश का पानी पिया जा सकता है. किशमिश के पानी में नेचुरल शुगर होती है जो शरीर की ऊर्जा भी बनाए रखती है. इससे बार-बार भूख लगने का एहसास भी नहीं होता जिससे एक्सेस फूड इंटेक कम होता है. 

स्किन को भी मिलते हैं फायदे 

त्वचा की देखरेख के लिए भी किशमिश का पानी पिया जा सकता है. किशमिश के पानी से त्वचा को विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जिससे चेहरे पर ग्लो आता है और त्वचा निखरी हुई दिखने लगती है. किशमिश का पानी स्किन को एंटी-एजिंग गुण देने में भी असरदार होता है. 

हड्डियों के लिए है अच्छा 

किशमिश के पानी से हड्डियों को भी फायदा मिलता है. किशमिश का पानी पीने पर हड्डियों को कैल्शियम और बोरोन मिलता है जो हड्डियों से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मददगार होता है. 

इन बातों का रखें ध्यान 

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को किशमिश का पानी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. इसके अलावा सभी को किशमिश के पानी का सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद हाई शुगर शरीर के शुगर लेवल्स को बढ़ा सकती है. एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना रहती है. इसीलिए अगर किसी तरह की एलर्जी हो तो किशमिश के पानी का सेवन ना करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com