विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

मेहंदी फंक्शन पर आलिया भट्ट की तरह दिखना है स्‍टाइलिश, तो इन ड्रेसेज को करें ट्राई

मेहंदी फंक्शंस के लिए आलिया भट्ट से फैशन इंस्पिरेशन ली जा सकती है.

मेहंदी फंक्शन पर आलिया भट्ट की तरह दिखना है स्‍टाइलिश, तो इन ड्रेसेज को करें ट्राई
लहंगे हो या साड़ियां, आलिया भट्ट का वार्डरोब मेहंदी प्रोग्राम की ड्रेसेज से भरा हुआ है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्री-वेडिंग सेरेमनी के बारे में सुनकर हम सभी उत्साहित हैं. मेहंदी समारोह के लिए कल दोनों परिवार एकजुट हुए. एक्‍ट्रेस के स्‍पेशल डे पर, उनके फैशन सेंस की बात करना गलत नहीं होगा. आलिया ने हमें अपने फैशन ऑप्‍शन से कभी निराश नहीं किया है. उन्‍होंने सच्चे फैशनिस्टा की तरह एथनिक फैशन को अपनाया है. उनकी मेहंदी पर, आइए हम दिखाते है उनकी ड्रेसेज, जिन्‍हें मेहंदी फंक्‍शन के लिए परफेक्‍ट कहना गलत नहीं होगा. खूबसूरत साड़ियों और लहंगे से लेकर सलवार सूट तक, आलिया ने अपने स्टाइल से हमारा दिल जीत लिया है.

आलिया भट्ट के मेकअप लुक्स जो हर ब्राइड का बन सकता है 'सिग्नेचर ग्लो'

डार्क ब्‍लू कलर के बांधनी प्रिंटेड लहंगे में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लाउज में शॉर्ट स्लीव्स दिया गया था. गोल्डन सेक्विन ने इसे और स्‍टाइलिश लुक दिया. उनके लहंगे में भी गोल्डन सीक्विन पैटर्न था. आलिया का दुपट्टा उसी मटेरियल से बना था. अभिनेत्री ने हैवी पिंक झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को और निखारा.

बेबी पिंक कलर के ब्लाउज़ और सिल्वर लहंगे में आलिया भट्ट बेहद प्‍यारी दिखीं. आलिया का स्लीवलेस ब्लाउज़ में बैकलेस फीचर काफी स्‍टाइलिश लग रहा था. लहंगे में सिल्वर और पिंक सेक्विन थे. एक्ट्रेस ने सीक्विन्ड स्ट्राइप्स के साथ जालीदार दुपट्टा कैरी किया था. मांग टीका और बिंदी ने लुक को पूरा किया.

ये है आलिया भट्ट की 10 सबसे पसंदीदा बॉलीवुड हेयरस्टाइल

मेहंदी के दौरान ट्रेंडी दिखना चाहते हैं? तो आलिया भट्ट का ये लुक ट्राई किया जा सकता है. आलिया ने व्‍हाइट ट्यूल लहंगे के साथ ब्राइट पिंक बटरफ्लाई ब्लाउज पहना था. ड्रेस में हर तरफ गोल्‍डन, व्‍हाइट और पिंक कलर के के सीक्विन डिजाइन थे.

आलिया भट्ट से सीखें बेस्ट मेकअप टिप्स, यहां देखें उनके 8 सबसे शानदार लुक्स

मिंट ग्रीन लहंगे में आलिया भट्ट ज्यादा म्यूट लेकिन एलिगेंट लुक में नजर आईं. उसके ब्लाउज में शार्ट स्‍लीव दी गई थी. ग्रीन और गोल्‍डन सेक्विन पैटर्न ने पूरे पहनावे को कवर किया हुआ था. इसे बैलेंस करने के लिए आलिया ने जालीदार दुपट्टा कैरी किया था.

आलिया भट्ट ने सलवार सूट में भी हमें स्टाइल स्टेटमेंट दिया है. एक बार उन्होंने व्‍हाइट और गोल्‍ड कलर का अनारकली सूट पहना और सभी पर अपनी छाप छोड़ी. ड्रेस पर गोल्‍डन फ्लावर के डिजाइन थे. जालीदार दुपट्टे में बॉर्डर पर मिनीमल लुकिंग गोल्‍डन लटकन लगी हुई थी.


आलिया भट्ट के एथनिक आउटफिट किसी भी ब्राइडल लुक के फैशन इंस्पिरेशन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com