
स्ट्राबेरी न केवल खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है. स्ट्रॉबेरी विटामिन बी और सी, मैंगनीज, पोटेशियम और समृद्ध होती है इतना ही नहीं एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्वों का यह एक पावरहाउस है जो आपकी त्वचा को गहराई से साफ़ करने और पोषण देने का काम करती है. यह एक उम्दा स्किन टोनर और फेस मास्क के रूप में भी काम करती है जो एक्स्ट्रा सीबम को कम करने, स्किन टोन में सुधार करने और मुँहासे को दूर करने में मदद कर सकती है.
इसलिए अगर आप अपनी ब्यूटी रुटीन में शामिल करने के लिए प्रोडक्ट्स तलाश कर रहे हैं, तो अमेजन के इन सात प्रोडक्ट्स ट्राई करें जो स्ट्रॉबेरी के गुणों से भरपूर हैं:
1. The Body Shop Strawberry Shower Gel
The Body Shop का ये बॉडी वॉश आपको एनर्जी देने के साथ-साथ फ्रेशनेस भी देगा.
ये हैं वो 7 इफेक्टिव ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो एक्ने को रखेंगे आपकी स्किन से दूर
2. Aroma Magic Strawberry Face Wash
उम्र बढ़ने को रोकें और स्ट्रॉबेरी के इस डीप क्लींजिंग फेस वॉश से अपनी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाएं.
इस मौसम में आपकी स्किन नहीं होगी ड्राई..
अपनी स्किन को इस पौष्टिक मॉइस्चराइज़र से हाइड्रेटेड रखें जो आपको कोमल और क्लिन स्किन पाने में मदद करेगा.
4. Body Cupid Wild Strawberry Body Butter
यह बॉडी बटर शीया और कोको बटर के साथ-साथ विटामिन सी से भरपूर स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल सहित सात बोटैनिकल से बनाया गया है.
आपकी ड्राई स्किन को जरूरत हैं इन 11 ग्लिसरीन सॉप की
5. Soulflower Handmade Strawberry Soap
यह हैंडमेड सॉप फलों की खुशबू और विटामिन से समृद्ध है. यह आपको फ्रेशनेस का अहसास देगा.
बालों से डैंड्रफ होगा दूर, आएगी इनमें चमक... अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक कंडीशनर
6. The Body Care Strawberry Scrub
स्ट्रॉबेरी के गुणों से समृद्ध, यह स्क्रब स्किन में निखार लाने के लिए मृत और परतदार त्वचा को दूर करता है.
7. Nature's Organic Swiss Strawberry Cleansing Lotion
यह खुशबूदार स्ट्रॉबेरी लोशन रोमछिद्रों के साथ-साथ त्वचा को पोषण देने को काम करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं