विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

जंक फूड नहीं बल्कि डाइट में शामिल करें ये 6 स्नैक्स, पेट की जमी चर्बी पिघलना हो जाएगी शुरू 

Weight Loss Snacks: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका सेवन वजन कम करने में असरदार होता है. यहां भी कुछ ऐसे ही देसी स्नैक्स दिए जा रहे हैं जो वजन घटाने में असरदार होते हैं. 

जंक फूड नहीं बल्कि डाइट में शामिल करें ये 6 स्नैक्स, पेट की जमी चर्बी पिघलना हो जाएगी शुरू 
Belly Fat Loss: वजन घटाने में कमाल का असर दिखाते हैं ये स्नैक्स. 

Weight Loss Diet: अक्सर हम अपने सभी मील्स में घर का ही खाना खाते हैं लेकिन बात जब स्नैक्स की आती है तो नजर जंक फूड्स पर जाकर ही रुकती है. कभी शाम के समय मोमोज तो कभी भल्ले-चाट और पापड़ी तो कभी चाउमीन खाने का मन हो जाता है. ये चीजें लगती तो बहुत कम हैं लेकिन वेट बढ़ाने में देरी नहीं लगातीं. इनके अलावा, बिस्कुट, टॉफी, चॉक्लेट, चिप्स, नूडल्स और फ्राइस वगैरह भी स्नैक्स की तरह खाए जाते हैं. इन स्नैक्स (Snacks) में कैलोरीज ज्यादा होती हैं, सोडियम और एडेड शुगर भी खूब होती है जो वजन बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी कारण बनती है. ऐसे में इन वजन बढ़ाने वाले स्नैक्स को दूर करके वजन घटाने वाले स्नैक्स (Weight Loss Snacks) को डाइट का हिस्सा बनाना जरूरी होता है. यहां ऐसे ही कुछ स्नैक्स का जिक्र किया जा रहा है जो वजन कम करने और शरीर को फिट रखने में असरदार होते हैं और इनका स्वाद भी लाजवाब होता है. 

चेहरे को एक या 5 मिनट, कब तक करना चाहिए स्क्रब, यहां जानिए कितनी देर Scrub करना है काफी 

वजन घटाने के लिए स्नैक्स | Snacks To Lose Weight 

फ्रूट चाट

फाइबर से भरपूर फल वजन घटाने में कमाल का असर दिखाते हैं. फलों की चाट खाने पर पेट तो भरता ही है, साथ ही वजन कम होने में भी असर दिखता है. आप सेब, संतरे, अनानास और केले समेत मौसमी फलों की चाट बनाकर खा सकते हैं. 

गर्दन पर जम गया है मैल, दिखने लगी है काली, टैनिंग नहीं ले रही जाने का नाम तो लगाकर देख लें बस यह एक चीज 

भुना चना 

भुने चने (Roasted Chana) हाई फाइबर से भरपूर होते हैं. शाम की चाय के साथ खासतौर से भुने चने खाए जा सकते हैं. भुने चने में नमक या मसाले डालने से परहेज करें. सादे भुने चने एक कप चाय के साथ नाश्ते में लेने पर वजन कम होने में कमाल का असर दिखता है. 

भेल पूरी 

भेल पूरी में डलने वाली सभी सामग्री सेहत के लिए अच्छी होती है. इसमें हल्के मसाले, नींबू का रस, प्याज, टमाटर और धनिया समेत पफ्फड राइस डाले जाते हैं जो लंबे समय तक पेट को भरा हुआ रखते हैं और एक्सेस फूड इंटेक कम करते हैं. 

मखाना 

मखाने में 16 तरह के अमीनो एसिड्स होते हैं. यह फाइबर और प्रोटीन का भी अच्छा स्त्रोत होता है. ऐसे में मखाने (Makhana) खाने पर मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और एक्सेस फैट और कैलोरी बर्न होने लगती है. मखाने को भूनकर खाया जा सकता है. 

स्प्राउट्स की चाट 

अगर आप ऑफिस जाते हैं तो अपने साथ स्प्राउट्स की चाट लेकर जा सकते हैं. स्प्राउट्स की चाट को स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है. इससे गट हेल्थ भी अच्छी रहती है और फाइबर से भरपूर होने के चलते यह पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है जिससे एक्सेस फूड इंटेक भी कम होता है. स्प्राउट्स की चाट बनाने के लिए चना, मूंग दाल, मूंगफली और धनिया का इस्तेमाल करें. 

ड्राई फ्रूट्स 

आप अपने साथ बादाम, काजू और अखरोट जैसे सूखे मेवे रख सकते हैं. सूखे मेवे फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन्हें खाने पर पूरे शरीर की सेहत अच्छी रहती है और वजन कम होने में असर दिखता है सो अलग.

ये ज़ुल्फ अगर खुल्के गाना बनाना क्यों था संगीतकार रवि के लिए चैलेंजिंग | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
जंक फूड नहीं बल्कि डाइट में शामिल करें ये 6 स्नैक्स, पेट की जमी चर्बी पिघलना हो जाएगी शुरू 
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com