विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये 5 फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 

Radish Side Effects: ऐसी कई खाने की चीजें हैं जिनका सेवन यदि मूली के साथ किया जाए तो तबीयत खराब होने की नौबत आ जाती है. जानिए कौनसे हैं ये फूड्स. 

मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये 5 फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 
Foods To Avoid With Radish: मूली के साथ कुछ चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज. 

Bad Food Combinations: मूली को कच्चा खाया जाए तो सेहत को बेहद फायदा मिलता है. वहीं, इसकी सब्जी भी खाई जा सकती है. यह फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली मूली पेट की दिक्कतों, मुंह की दिक्कतों और डायबिटीज तक में खाई जा सकती है. लेकिन, मूली (Radish) को कुछ चीजों के साथ खाना सेहत के लिए बहुत बुरा साबित होता है. शरीर को इससे अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन बुरे फूड कोंबिनेशन से बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए. 

महिलाओं के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं ये 4 तरह के जूस, सेहत को मिलते हैं ढेरों फायदे 


मूली के साथ ना खाए जाने वाली चीजें | Things To Avoid Eating With Radish 

संतरा 

मूली के साथ संतरे (Orange) खाने से खासा परहेज करना चाहिए. संतरे और मूली एक साथ खाने पर खतरनाक साबित होते हैं और सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.  इन दोनों को खाने पर पेट की गड़बड़ियां (Stomach Problems) होने लगती हैं. 

bs6qgc8o
दूध 

दूध के साथ मूली खाना या फिर मूली खाने के तुरंत बाद दूध (Milk) पी लेना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इससे हार्टबर्न, एसिडिटी और पेट दर्द की दिक्कत हने लगती है. इन दोनों के सेवन के बीच कुछ घंटों का अंतराल रखना चाहिए. 

p29t6jh8
करेला 

एकसाथ खाने के लिए मूली और करेले भी बुरे साबित होते हैं. इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण सेहत को खराब कर देते हैं. खासकर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 

tv02v248
खीरा 

यह सुनकर आपको हैरानी भी हो सकती है लेकिन खीरे (Cucumber) और मूली को साथ नहीं खाना चाहिए. सलाद बनाते हुए लोग अक्सर यह गलती कर देते हैं. खीरे में एस्कोर्बेट होता है जो विटामिन सी को सोखता है. इस चलते इन दोनों को साथ नहीं खाना चाहिए. 

dhd21rh
चाय 

यह कोंबिनेशन साथ खाने के लिए बेहद बुरे हैं. चाय और मूली साथ खाने से एसिडिटी और कब्ज की दिक्कत भी हो सकती है. वहीं, मूली की तासीर ठंडी होती है और चाय गर्म. इस चलते इन दोनों का साथ सेवन नहीं करना चाहिए. 
 

kf1kokbo

अजवाइन का पानी सर्दियों में होता है बेहद फायदेमंद, आप भी जान लीजिए इसे बनाकर पीने का सही तरीका

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com