विज्ञापन

बजट में घूमने की है प्‍लान‍िंग, तो बना लीजिए भारत से बाहर इन 4 Budget Friendly Places का प्लान

Budget Friendly Destinations: अगर आप भी बजट के कारण विदेश घूमने का प्लान कैंसल करते रहते हैं, तो अब चिंता करने की नहीं है जरूरत. यहां जानिए भारत से बाहर घूमने की सस्ती जगहों के बारे में.

बजट में घूमने की है प्‍लान‍िंग, तो बना लीजिए भारत से बाहर इन 4 Budget Friendly Places का प्लान
Best Places To Visit Outside India: मन को जो लुभा दें ऐसी खुबसूरत वादियों का लीजिए मजा अपने बजट में.

Travel: जिंदगी की भागदौड़ हो या बढ़ती महंगाई लोग घूमना नही छोड़ते. मौका मिलते ही घूमने की प्लानिंग कर लेते हैं. आज की युवा पीढ़ी को ट्रेवल करने का शौक ज्यादा है, लेकिन बजट कम (Low Budget) होने की वजह से वे कई बार अपना प्लान बदल लेते हैं और मन मारने पर मजबूर हो जाते हैं. इसलिए अब बजट की टेंशन को कीजिए बाय और जान लीजिए भारत से बाहर के कुछ शहरों (Travelling Destinations) के नाम जहां आप अपने बजट के अनुसार मजे कर सकते हैं. तो फिर देर किस बात की कीजिए अपने  बैग को पैक और चल पड़िए अपनी मंजिल की ओर. 

International Trips Under 50k: कम बजट में घूम सकते हैं दुनिया, इन 5 देशों की करें यात्रा, जानें पूरी डिटेल

भारत से बाहर घूमने की 4 बेस्ट जगहें |  4 Budget Friendly Places to Visit Outside India

नेपाल 
Latest and Breaking News on NDTV

नेपाल (Nepal) की सबसे बड़ी खासियत है कि भारत से नेपाल जाने के लिए कोइ वीजा नही लगता. बिहार और उत्तर प्रदेश बॉर्डर को क्रॉस करके यहां लोग आराम से आना-जाना कर सकते हैं. नेपाल अपनी नेचुरल सुंदरता और धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है. यहां दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है जिसे देखने हर साल लाखों की भीड़ पहुंचती है. नेपाल सभी धर्मो का आदर करता है. यहां की मुख्य आमदनी का स्रोत पर्यटक ही हैं. खर्चो की बात करें तो दिल्ली से काठमांडु की फ्लाइट का खर्च भारतीय मु्द्रा में 4000 से 5500 तक है. दिल्ली से बस सेवा भी उप्लबध है जिसका बजट 2500 से 3000 तक आएगा. बहुत आसानी से आप 30,000 हजार के बजट में 5 दिन नेपाल में गुजार सकते हैं.

नेपाल के कुछ बेस्ट जगहे हैं माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा बेस कैंप, काठमांडू घाटी, पोखरा घाटी, लुम्बिनी जिसे भगवान बुद्ध की जन्मस्थली माना जाता है और चितवन राष्ट्रीय उद्यान.

श्रीलंका
Latest and Breaking News on NDTV

श्रीलंका अपनी नेचूरल ब्युटी, हरे-भरे वन, मनमोहक वातावरण और अपनी हिस्ट्री के लिए फेमस है. यहां बौद्ध मंदिर, हिंदू मंदिर, मस्जिदें और चर्च हैं. हिंदू पुराणों की अगर बात करें तो इसे त्रेता युग से आज तक रावण का गढ़ माना जाता है. पौराणिक कथाओं कि मानें तो श्रीलंका (Sri Lanka) की ही अशोक वाटिका वन में रावण ने माता सीता को रखा था. यहां देखने लायक जगह हरे-भरे वर्षावन, वन्य जीवन, समुद्र तट, हरे-भरे पहाड़ी इलाके और प्राचीन खंडहर है.

श्रीलंका जाने के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता है, वीजा बनवाने का खर्च 2000 से 2700 के बीच आएगा. वहीं, अगर फ्लाइट की बात करें तो दिल्ली से कोलंबो का खर्च 11,000 से 15,000 तक है.

थाइलैंड 
Latest and Breaking News on NDTV

थाईलैंड एक सस्ता देश है जहां होटल, थाई स्ट्रीट फूड और यातायात की कीमतें बहुत कम हैं. कम पैसों में आप यहां घुमने का मजा ले सकते हैं. यहां के लोग बहुत मददगार और मिलनसार होते हैं. थाईलैंड में देखने और घूमने लायक कई जगहें हैं जिनमें सुंदर समुद्र तट, 100 से अधिक राष्ट्रीय पार्क, बैंकॉक जैसा हब, चियांग माई, फुकेट और पटाया जैसे शहर भी शामिल हैं. इन जगहों के अलावा, आप थाईलैंड के कुछ ऐतिहासिक शहर और अद्भुत मंदिर भी देख सकते हैं.

थाइलैंड का सिंगल वीजा बनवाने का चार्ज 6000 रूपए आएगा. यहां 5 दिन ठहरने का खर्च 47,000 से 62,000 रूपए तक आ सकता है.

भूटान 
Latest and Breaking News on NDTV

भूटान (Bhutan) में ट्रेवल एक इंपॉर्टेंट इंडस्ट्री है. सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए सख्त नियम बना रखे हैं. भूटान का 72% से ज्यादा हिस्सा जंगल से ढका हुआ है. यहां अनोखे फोरेस्ट एनिमल पाए जाते हैं. ये दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक है, इसीलिए यहां हर साल 20,000 से 30,000 हजार भारतीय पर्यटक जाते हैं. ये दुनिया का एकमात्र देश है जो अपनी खपत से ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करता है और भारत को हाइड्रो पावर प्रदान करता है. भूटान में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं जिनमें टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री, थिम्फू शहर, पुनाखा घाटी और बुमथांग शामिल हैं. भूटान में 5 दिन बिताने का खर्च 60,000 से 80,000 हजार तक आ सकता है.

                                                                                                                    प्रस्तुति - रोहित कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com