विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

सर्दियों में हर तरह की स्किन प्रोब्‍लम से बचा सकते हैं ये 4 प्रोडक्‍ट

गर्मियों के मुकाबले सर्दियां बालों और स्किन के लिए हानिकारक हो सकती हैं. वैसे दोनों ही मौसम अपने साथ अलग-अलग तर‍ह की समस्‍याएं लेकर आते हैं, ऐसे में अपने बालों और स्किन की केयर करनी जरूरी है.

सर्दियों में हर तरह की स्किन प्रोब्‍लम से बचा सकते हैं ये 4 प्रोडक्‍ट

गर्मियों के मुकाबले सर्दियां बालों और स्किन के लिए हानिकारक हो सकती हैं. वैसे दोनों ही मौसम अपने साथ अलग-अलग तर‍ह की समस्‍याएं लेकर आते हैं, ऐसे में  अपने बालों और स्किन की केयर करनी जरूरी है. उदाहरण के लिए, गर्मियों की तरह सर्दी में भी प्रदूषण चिंता का विषय है. वास्तव में, देश भर के विभिन्न शहरों में प्रदूषण की खराब स्थिति के चलते आपको अपने फेफड़ों की तरह त्वचा की रक्षा करना भी जरूरी है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे प्रोडक्‍ट्स के बारे में जो आपकी इन समस्‍याओं को कम कर सकते हैं:

टीनएजर्स को जरूर ट्राई करने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स

हमने सर्दियों के प्रदूषण की बात की और हम सभी जानते हैं कि सामान्य रूप से प्रदूषण बहुत हानिकारक हो सकता है. यही कारण है कि आपको बॉडी शॉप से Japanese Matcha Tea Pollution Clearing Mask अपनाना चाहिए.  यह फेस मास्‍क जापान की ग्रीन टी से बना है. इतना ही नहीं इसमें एलोवेरा भी मिला हुआ है. यह स्किन को एक्‍सफोलिएट करने, और प्रदूषण के प्रभावों को कम करने में मदद करता है. यह आपको 2,940 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

5df9tid

यदि आप फेस वॉश की तलाश में हैं तो आगे बढ़ने से पहले  फेस मास्क का उपयोग करें. आप Tea Tree Facial Wash from The Body Shop ट्राई कर सकते हैं. माउंट केन्या की तलहटी से चाय के पेड़ के तेल से बना यह ऑयल स्किन को ठंडा रखता है. इतना ही नहीं यह फेस वॉश चेहरे के ऑयल को भी कम करता है. यह आपको 999 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

स्किन के लिए कॉफी है फायदेमंद, ला सकती है खोया ग्‍लो वापस

n9bo89v8

पुरुषों के लिए भी The Body Shop Maca Root Balancing Face Protector काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. प्रदूषण से होने वाली हानि को रोकने के लिए ये काफी फायदेमंद है. इसका फार्मूला हाइड्रेट करने के साथ-साथ चेहरे की चमक बढ़ाता है और आपकी त्वचा को सुरक्षा देता है. यह आपको 1530 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ये तीन जैसमिन ऑयल आपके लिए हैं फायदेमंद

n0q7uoo8

हम सभी जानते हैं कि सर्दियों में मॉइश्‍चराइजिंग कितनी जरूरी है, लेकिन हैवी क्रीम ऐसे मौसम में कई लोगों को परेशान कर सकती है. The Body Shop Vitamin C Glow Boosting Moisturizer आपकी स्किन को हाइड्रेट, ऊर्जा और प्राकृतिक चमक बढ़ाता है. यह आपको 2,280 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ये 4 जैल बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर स्किन में ला देंगे निखार, मिलेगा ग्‍लो

vtk5c0hg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: