
क्या आपको अपने फेस पर क्रीमी मॉइश्चराइजर लगाना पसंद नहीं है? हमारी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है. अधिकतर मॉइश्चराइजर इस मांग को पूरा नहीं कर पाते. ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए, जब त्वचा को मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए इसके ऑयल बैलेंस को बनाए रखने की बात आती है तो यह एक बुरा सपना हो जाता है. खैर, अगर आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको लाइट, जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का रूख करना चाहिए.
इन सर्दियों में आपकी स्किन का ख्याल रखेंगी ये 3 मॉइश्चराजिंग क्रीम
सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए ही जेल बेस्ड क्रीम बहुत अच्छी नहीं मानी जातीं हैं. बल्कि गर्मियों में भी जब आप अपनी स्किन को हाइड्रेटेड दिखाना चाहते हैं, तो भी ये जैल आपके काम आते हैं. ये आसानी से स्किन के रोमछिद्रों को हाइड्रेशन देने और स्किन टोन में सुधार करने की दिशा में काम करते हैं.
तो अपनी पुरानी फेस क्रीम को हटाकर अपने ब्यूटी रिजीम में जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर शामिल करें. हम आपके लिए लाए हैं ये चार मजेदार विकल्प:
इन स्क्रब से मिलेगी दमकती त्वचा, दूर होगा स्किन टैन
1. Lotus Herbals Whiteglow Skin Brightening Gel Cream
यह जैल क्रीम पोल्यूशन और अन्य पर्यावरणीय कारणों से स्किन को होने वाले नुकसान से इसकी रक्षा करती है. यह 273 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Lotus Herbals का जैल मॉइश्चराइजर
आपकी हर तरह की विंटर ड्रेसेज पर सूट करेंगे ये 3 नेल पेंट
2. Neutrogena Hydro Boost Water Gel
यह लाइटवेट, जेल बेस्ड क्रीम पूरे दिन स्किन की हाइड्रेशन को बरकरार रखती है. इसमें मौजूद जैतून का तेल पर्यावरण द्वारा स्किन को होने वाले नुकसान से इसे बचाता है. इतना ही नहीं यह क्रीम 48 घंटों तक स्किन को हाइड्रेट करती है. यह 849 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Neutrogena का जैल मॉइश्चराइजर
सेंसेटिव स्किन के लिए 4 सबसे बेहतरीन फेस वॉश
3. Lakme Absolute Skin Gloss Gel Creme
यह गैर चिपचिपा, लाइटवेट जैल आपकी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह क्रीम एक शाइनी इफेक्ट के साथ स्किन को कवर करती है और कूलिंग इफेक्ट देती है. यह 157 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Lakme Absolute का जैल मॉइश्चराइजर
4. Mcaffeine Neem Caffeine Glow Gel With Aloe Vera
एलोवेरा और नीम के गुणों से भरपूर, यह क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगी और स्किन को ऑयली किए बिना इसके वॉटर लेवल को बैलेंस करती रहेगी. यह स्किन के डार्क सर्कल, सूजन और हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने का काम करती है. यह 409 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Mcaffeine का जैल मॉइश्चराइजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं