विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेगी SIT टीम; जानें इस मामले के 10 लेटेस्ट अपडेट्स

मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेगी SIT टीम; जानें इस मामले के 10 लेटेस्ट अपडेट्स
Murshidabad violence : बीजेपी के निशाने पर ममता सरकार
  1. हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएगी SIT टीम: पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए डीआईजी मुर्शिदाबाद रेंज की अध्यक्षता में 9 सदस्य SIT का गठन किया है. यह टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी. एसआईटी में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दो उपाधीक्षक 5 निरीक्षक और सुंदरवन पुलिस जिले के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं.
  2. वक्फ एक्ट के विरोध में भड़की हिंसा: दोनों सदनों से वक्फ एक्ट पारित होने के बाद पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में इसका विरोध देखने को मिला और विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि हालात दंगे जैसे हो गए. मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में 11 से 12 अप्रैल को हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा सुती धुलियान और जंगीपुर इलाके में हुई इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए.
  3. हिंसा में आगजनी, लूटपाट: मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के बेडबुरा गांव में प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने कथित रूप से कई घरों में आग लगा दी थी और नकदी गहने और मवेशी लूट कर ले गए. हिंसा के पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने हथियारों और पेट्रोल के साथ उनके घरों पर हमला किया था जिससे कई लोग जान बचाकर भागे व मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एक जांच समिति का गठन किया.
  4. CM ममता ने हिंसा पर क्या कहा: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को बुधवार को “पूर्व नियोजित” करार दिया और साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वर्ग, गृह मंत्रालय के तहत आने वाली केंद्रीय एजेंसियों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कथित तौर पर बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ कराकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया.
  5. राष्ट्रीय महिला आयोग करेगी जांच: यह समिति मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न और उनके विस्थापन की जांच करेगी. धुलियान के मंदिरपाड़ा इलाके में कथित तौर पर कई महिलाओं का उत्पीड़न किया गया. हिंसा के चलते मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ. कई महिलाएं बच्चे मालदा जिले में पहुंच गए और अब वहां कैंप्स में रह रहे हैं हिंसा के बाद इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.
  6. इंटरनेट सस्पेंड: इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है साथ ही हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है कोलकाता हाई कोर्ट आज दोपहर 12:00 बजे मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
  7. सीएम ममता ने पीएम से ये गुजारिश: ममता बनर्जी ने मुस्लिम धार्मिक नेताओं के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से “दमनकारी” वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लागू नहीं करने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि यह कानून देश को विभाजित करेगा. 
  8. हिंसा पर क्या बोले विपक्षी दल: पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाल में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं करने पर सवाल उठाया. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा की NIA से जांच कराने की मांग की और दंगों को लेकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
  9. माकपा हिंसा पर क्या बोली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बनर्जी का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' से सांप्रदायिकता और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान ‘‘पाखंड'' है.
  10. CM ममता की प्रदर्शनकारियों से अपील:  मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष दल जब ममता सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच ममता ने इमामों से मुलाकात कर प्रदर्शनकारियों से बाहर प्रदर्शन करने की बजाय इनडोर प्रदर्शन करने की अपील की, ताकि किसी भी तरह हिंसा को बढ़ावा ना मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com