
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को हजारीबाग जिले में ट्रैक्टर रैली सह किसान आंदोलन में बड़े तादात में ट्रैक्टरों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए. हजारीबाग रैली में जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता इस दौरान नेशनल हाईवे-33 की सड़क पर जगह-जगह मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाते दिखे.
"मोदीजी चाहते हैं...": राजस्थान की ट्रैक्टर रैली में बोले राहुल गांधी
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होती है, इसी तरह के आंदोलन चलते रहेंगे. साथ ही इस आंदोलन के जरिए मोदी सरकार को चेतावनी देने का भी काम करेंगें.
ट्रैक्टर रैली हिंसा : जेल में बंद 121 लोग, जमानत करा रही दिल्ली की ये कमेटी
रैली में पहुंचे कांग्रेस के नेता नए कृषि बिल का विरोध किया और कहा कि जबतक मोदी सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी.