जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) पर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास से एक बाइक बरामद हुई है. काले रंग की ये बाइक बिना नंबर प्लेट की है. ऐसा शक है कि तीन से ज्यादा आतंकी इसी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे. ऐसा भी हो सकता है कि आतंकियों ने वहां पहुंचने के लिए एक से ज्यादा वाहन का इस्तेमाल किया हो.
ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप ने की पहलगाम हमले की निंदा, पुतिन बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं
पहलगाम में हमले के बाद मिली संदिग्ध बाइक
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकियों को आतंकी हमले के लिए बाइक मुहैया शायद OGW ने करवाई हो. घटनास्थल के पास से मिली संदिग्ध बाइक किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले से सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया सिहर गई है. दुनियाभर के देश इस हमले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं.

(पहलगाम में घटनास्थल के पास मिली संदिग्ध बाइक)
पुलवामा अटैक के बाद घाटी में फिर बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशियों समेत 26 पर्यटकों की मौत की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ ये अब तक का सबसे घातक हमला है.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बंद का आह्वान
इस हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) समेत विभिन्न दलों ने बुधवार को बंद और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, जिसके चलते पूरे जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई, 'जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री', जम्मू बार एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भीषण हमले में निर्दोष हत्याओं के विरोध में बुधवार को अलग-अलग पूरे दिन का जम्मू बंद का आह्वान किया है. उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा के लिए अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों की भी घोषणा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं