विज्ञापन
7 years ago
श्रीनगर:

Kashmir's Pulwama Terror Attack Live Updates: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में (Pulwama Attack) गुरुवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों (Central Reserve Police Force, CRPF) की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 8 जवानों की हालत अब भी नाजुक है और करीब 40 से अधिक घायल हैं. बताया जा रहा है कि उरी अटैक के बाद यह पहला सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले पर कई नेताओं ने दुख जताया है. साथ ही राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.  पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. विस्फोट में कई लोग घायल हो गये। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुई.

Kashmir's Pulwama Terror Attack Live Updates:

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले एक निजी ट्वीटर एकाउंट पर अपलोड की गई खुफिया सूचना सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की थी जिसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला करने की धमकी दी थी.
पाकिस्तान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमला ''गंभीर चिंता का विषय'' है. पाक ने कहा, ''हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं.''

यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'जम्‍मू कश्‍मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जघन्‍य आतंकी हमले से स्‍तब्‍ध, क्षुब्‍ध और दुखी हूं. हमारे बहादुर जवानों ने नि:स्‍वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए कायर आतंकियों के हाथों जान गंवाई, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा.'

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, कहा - दोषियों को सजा मिले.

पुलवामा आतंकी हमले पर बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में हम भारत के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने जताई थी हमले की आशंका - सूत्र
हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह आतंकवादियों और उसके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को सहयोग देना बंद करे साथ ही आतंकवादी ढांचों को नेस्तनाबूद करे : विदेश मंत्रालय
वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद को संचालित करता है, जिसे आतंकी गतिविधियां चलाने और आतंकी ढांचे को बढ़ाने की पाकिस्तान ने खुली छूट दे रखी है : विदेश मंत्रालय
भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे जघन्य और पाकिस्तान के जैश-ए- मोहम्मद द्वारा किया गया घृणित कृत्य बताया : विदेश मंत्रालय
पुलवामा हमले पर बोले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, 'यह हमला एक कायराना हरकत है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. हम इसकी आलोचना करते हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : रूसी दूतावास ने कहा, 'हम हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं और ऐसे अमानवीय कृत्‍यों का मुकाबला करने के लिए सामूहिक और निर्णायक प्रतिक्रिया की आवश्‍यकता को दोहराते हैं. हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे

पुलवामा आतंकी हमला : पूरे दक्षिण कश्‍मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, श्रीनगर में इंटरनेट की स्‍पीड को घटाकर 2जी तक कर दिया गया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस हमले को अंजाम दिया. मैं इस देश के लोगों को आश्‍वस्‍त करता हूं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. देश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने मारे गए जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की शुक्रवार सुबह 9:15 बजे होगी बैठक : सूत्र

पुलवामा आतंकी हमला : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं.

पूरा देश आतंकी और बुरी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

पुलवामा आतंकी हमला : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत की और राज्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बिहार में शुक्रवार का अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया. वह जम्मू कश्मीर जा सकते हैं.
पुलवामा हमले पर बोले जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा, 'हमारी तरफ से कमी रह गई, पहली बार स्‍थानीय फिदायीन ने हमला किया जिसे पाकिस्‍तान ने तैयार किया.'
राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) ने जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

पुलवामा आतंकी हमले पर बोले जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, 'ये साधारण घटना नहीं, हताशा में किया गया काम, हम इसका जवाब देंगे'
भारत में अमेरिकी राजदूत ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास जम्‍मू कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करता है. हमें पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है.'

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सहयोग के लिए एनआईए की टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ कल सुबह कश्‍मीर के लिए होगी रवाना.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले 40 जवान शहीद'
जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के सलाहकार के विजय कुमार ने ANI से कहा, पुलवामा आतंकी हमले में मरने वालों की संख्‍या करीब 40. उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच में राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) भी शामिल होगी.

पुलवामा आतंकी हमला : केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा भूटान की यात्रा बीच में ही छोड़ कर वापस लौट रहे हैं.

पुलवामा आतंकी हमले में 30 जवान शहीद, पीएम मोदी ने NSA अजित डोभाल से की बात
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर हम चुप नहीं बैठेंगे, हम बदला लेंगे : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू
पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की.

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने 25 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की
पुलवामा हमले पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'हर देशवासी शहीदों के परिवारों के साथ है.' प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रद्द करते हुए कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि यह राजनीति पर बात करने का सही समय है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा बल ऐसे आतंकी कृत्यों के प्रति सख्त रहेंगे और उन्हें पराजित करेंगे. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''पुलवामा में हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले के दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह कायराना कृत्य है.''

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना एवं निन्दनीय है. हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस दुःख की घड़ी में भारत को एकता दिखाने की आवश्यकता है.'

योग गुरु बाबा रामदेव ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा, 'आतंकवाद पर छोटे से देश इजराइल से भारत को सीखने की आवश्यकता है. आतंकवादी चाहे देश के भीतर हों या देश के बाहर से आएं, एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचना चाहिए. हमें ऐसी नीति बनानी पड़ेगी. आंतकवादी पूरी मानवता के लिए खतरा हैं. देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन!'

पुलवामा हमले पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'सीआरपीएफ के बहादुर जवानों पर हुए आतंकी हमले से सदमे में औ दुखी हूं. इस कायराना हकरत की निंदा करता हूं और सरकार से आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील करता हूं.'

पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. 
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल का पटना का दौरा रद्द किया. कल श्रीनगर जा सकते हैं राजनाथ सिंह.
राहुल गांधी ने की हमले की निंदा 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं CRPF काफ़िले पर कायराना हमले से परेशान हूं. शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
कांग्रेस ने हमले की निंदा की और मोदी सरकार पर बोला हमला: 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'हम पुलवामा में कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हैं. सर्वोच्च बलिदान देने वाले अपने 18 बहादुर जवानों को हमारी श्रद्धांजलि. हम उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया, 'उरी, पठानकोट, पुलवामा. मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया जाना लगातार जारी है.''
हमारे जवानों के ख़ून के हर कतरे का बदला लिया जाएगा: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह 
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्वीट करके कहा, एक सैनिक और भारत का नागरिक होने के नाते इन कायरतापूर्ण हमलों को लेकर मेरा ख़ून खौल रहा है. CRPF के 18 बहादुर जवानों ने पुलवामा में अपनी जान क़ुर्बान कर दी. मैं उनकी क़ुर्बानी को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि हमारे जवानों के ख़ून के हर कतरे का बदला लिया जाएगा. जय हिंद.
सीआरपीएफ के काफिले में 2500 जवान थे शामिल
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 2500 जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ अधिकारी मैके पर हैं और जांच जारी है. घायलों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. 
 जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी:
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है. बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
कहां और कब हुआ आतंकी हमला:
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर दी है, वहीं 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमले  में IED का इस्तेमाल हुआ है. रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों में से 8 जवानों की हालत नाजुक है. घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था. हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com