जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने शीरपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून - व्यवस्था की ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इसमें दो जवानों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हत्यारों की तलाश की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान घायल
बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है, जिसके शव बरामद हुए हैं. वहीं इस एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया. बताया गया कि शोपियां के कंदलान इलाके के एक घर में 5-6 आतंकी छुपे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं