- हमले में घायल एक और मजदूर की मौत
- मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई
- कल शाम को आतंकियों ने किया था हमला
कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि कुलगाम के कतारसू में आतंकियों ने मंगलवार रात 8:45 बजे कश्मीर से बाहर के मजदूरों पर हमला कर दिया था. इसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा था. साथ ही सीआरपीएफ और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी इलाके में भेजा गया था. गौरतलब है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद यह पहली घटना है जिसमें आतंकियों ने एक साथ इतने प्रवासी श्रमिकों की हत्या कर दी हो.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, 5 गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत
मारे गए श्रमिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हैं. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को निशाना बना रहे है. इससे पहले भी आतंकियों ने एक नॉन-कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी. पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 6 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आए 6 मजदूरों की हत्या कर चुके हैं. सोमवार को ही दहशत फैलाने के लिये आतंकवादियों ने अनंतनाग में उधमपुर का रहने वाला नारायण दत्त नाम के ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. सोमवार को ही आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हुई थी और साथ घायल हुए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं