कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ी इलाकों में मौसम की पहली बर्फ गिरी. वहीं श्रीनगर में भी बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन में देरी हुई. दूसरी तरफ, कई मैदानी इलाकों में वर्षा हुई जिसके कारण पारा 10 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों गुलमर्ग और सोनमर्ग में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई जबकि शहर और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मैदानी इलाकों में बारिश होने से शहर में दिन का तापमान गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को शाम 3.30 बजे तापमान 5.6 डिग्री रहा.
Jammu and Kashmir: Srinagar received snowfall today; visuals from around Lal Chowk area. pic.twitter.com/pmdP3hDUQk
— ANI (@ANI) November 7, 2019
उन्होंने बताया कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया है. बर्फबारी की वजह से दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड को बुधवार को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पीर की गली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिसके कारण एहतियाती कदम उठाते हुए मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.
#WATCH Himachal Pradesh: Solang Nullah in Kullu district near Manali, received snowfall earlier today pic.twitter.com/E5toSGLUnq
— ANI (@ANI) November 7, 2019
उन्होंने बताया कि लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस सड़क के पास से यात्रा नहीं करने के निर्देश दिये गये है. राज्य मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है। चक्रवात ‘महा' के साथ इसके संपर्क से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में छह नवम्बर से आठ नवम्बर तक मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.' बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और सिरमौर जिलों में भी बर्फ पड़ी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं