सुरेश रैना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नई फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना इस वक्त सुर्खियों में हैं। बता दें, मुबंई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रैना से टीम इंडिया के कोच पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया और हंस पड़े।
DNA में प्रकाशित एक खबर के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि 'जैसा कि आप टीम इंडिया के मेंबर हैं, तो मैं यह जानना चाहता हूं कि एक टीम मेंबर भारतीय कोच के साथ अच्छा कंफर्टेबल है या विदेशी कोच के साथ।' इस सावल का जवाब देते हुए रैना ने कहा कि 'सर, आप अपनी वाइफ के साथ कंफर्टेबल हो या दूसरे के साथ, आप पहले मुझे ये बता दो। फिर आपको आपका जवाब खुद ही मिल जाएगा'।
उन्होंने आगे कहा कि 'कोच को चुनना बीसीसीआई का काम है। मैं तो खिलाड़ी हूं। मुझे जो प्लेट पर मिलेगा, उसमें से मुझे उपयोग करना है जो अच्छा है और जिसका जो भी काम है उन सबको अपनी जिम्मेदारी पता है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे 11 साल हो गए, तो शायद मुझे पता है कि मुझे अपनी बॉडी के साथ क्या करना है और मुझे फील्ड पर क्या करना है।'
DNA में प्रकाशित एक खबर के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि 'जैसा कि आप टीम इंडिया के मेंबर हैं, तो मैं यह जानना चाहता हूं कि एक टीम मेंबर भारतीय कोच के साथ अच्छा कंफर्टेबल है या विदेशी कोच के साथ।' इस सावल का जवाब देते हुए रैना ने कहा कि 'सर, आप अपनी वाइफ के साथ कंफर्टेबल हो या दूसरे के साथ, आप पहले मुझे ये बता दो। फिर आपको आपका जवाब खुद ही मिल जाएगा'।
उन्होंने आगे कहा कि 'कोच को चुनना बीसीसीआई का काम है। मैं तो खिलाड़ी हूं। मुझे जो प्लेट पर मिलेगा, उसमें से मुझे उपयोग करना है जो अच्छा है और जिसका जो भी काम है उन सबको अपनी जिम्मेदारी पता है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे 11 साल हो गए, तो शायद मुझे पता है कि मुझे अपनी बॉडी के साथ क्या करना है और मुझे फील्ड पर क्या करना है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश रैना, प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात लायंस, आईपीएल, Suresh Raina, Press Conference, Gujarat Lions, IPL, IPL9