विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

आईपीएल 9 : नई टीमों पर रहेगी सबकी नज़र

आईपीएल 9 : नई टीमों पर रहेगी सबकी नज़र
पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं
नई दिल्ली: साल 2016 की शुरुआत से ही क्रिकेट का बुखार फ़ैन्स पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है। साल के शुरुआत से ही सभी टीमें टी20 खेलने में व्‍यस्त रहीं। वर्ल्ड टी20 कप ख़त्म होने के बाद अब खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस साल टूर्नामेंट में दो नई टीमें शामिल हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के बैन के बाद पुणे और राजकोट की टीम इस साल से आईपीएल में दिखाई देगी।

आईपीएल का नौंवा सीज़न 9 अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन शुक्रवार को मुंबई में इसका उद्घाटन समारोह होगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के रणवीर सिंह, जैकलीन फ़र्नांडीस, कैटरीना कैफ़ और हनी सिंह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनके आलावा मशहूर पॉप स्टार क्रिस ब्राउन के आने की भी उम्मीद है।

शनिवार से मैच शुरू होंगे
पहले मैच में डिफ़ेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और नई टीम पुणे के बीच मुक़ाबला होगा। मैच रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स टीम के कोच स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग हैं तो कप्तानी की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। दोनों एक साथ 8 साल तक चेन्नई टीम में काम कर चुके हैं।

दूसरी तरफ़ राजकोट टीम की कमान चेन्नई टीम पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के हाथों में है। गुजरात लॉयन्स टीम में चेन्नई टीम के 6 खिलाड़ी हैं। गुजरात लॉयन्स टीम 11 अप्रैल को मोहाली में किंग्स XI पंजाब के साथ मैच खेलकर सीज़न की शुरुआत करेगी।

पुणे की टीम : महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, फ़ाफ़ डू प्लेसी, ईशांत शर्मा, इरफ़ान पठान, केवीन पीटरसन, मिचेल मार्श, आरपी सिंह, अंकित शर्मा, रजत भाटिया, मुरुगन अश्विन, ईश्वर पांडे, पीटर हैंड्सकॉम, थिसारा परेरा, बाबा अपराजिता, दीपक चाहर, अशोक डिंडा, स्कॉट बॉलांड, एडम जम्पा, जसकरन सिंह।

गुजरात की टीम : सुरेश रैना, रविंद्रं जडेजा, जेम्स फॉकनर, ड्वेन ब्रावो, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, एरॉन फ़िंच, एंड्रयू टाई, शादाब जकाटि, जयदेव शाह, आकाशदीप नाथ, प्रदीप सांगवान, पारस डोगरा, उमंग शर्मा, प्रवीण कुमार, धवल कुलकणच् प्रवीन तांबे, सरबजीत लड्डा, अमित मिश्रा, शिवीक कौशिक, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, एकलव्य द्व‍िवेदी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, नई टीमें, पुणे आईपीएल टीम, राजकोट आईपीएल टीम, सुरेश रैना, IPL 9, New Teams, Pune IPL Team, Rajkot IPL Team, Suresh Raina, Mahendra Singh Dhoni, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com