विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

हम जीत के लिए जाने जाते हैं : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

हम जीत के लिए जाने जाते हैं : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
एक्शन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोलने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी टीम जीत के लिए ही जानी जाती है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से हराया था. यह इस सीजन में टीम की पहली जीत थी, वहीं अपना पहला मैच जीतने वाली कोलकाता टीम की यह पहली हार थी.

रोहित ने कहा, "मैच को जीतना जरूरी था और हम इसीलिए जाने जाते हैं. इस जीत से हम बेहद खुश हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों ने रन बनाए. हम आशा कर रहे थे कि नीतीश राणा और हार्दिक पांड्या इस मैच को अच्छे से पूरा करें और उन्होंने ऐसा ही किया."

मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने कहा, "किसी भी टीम के लिए उसके पास युवा खिलाड़ियों का होना जरूरी है, जो इस प्रकार जीत के साथ मैच का समापन करें. आशा है कि वह इस प्रदर्शन को दोहराएंगे. हालांकि, अब भी टीम के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है. हम पीछे नहीं रहना चाहते. हम जानते हैं कि रविवार के मैच में हमने क्या गलतियां की हैं और हम इसमें सुधार करेंगे."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com