
एमएस धोनी पहली बार आईपीएल में कप्तान के बजाय खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहे हैं (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सामान्यत: धीरगंभीर स्वभाव के लिए जाना जाता है. मैदान पर वे संयत नजर आते हैं. आपसी बातचीत में भी वे शांत रहते हुए अपनी बात को दृढ़तापूर्वक रखते हैं. इन्हीं धोनी का मजाकिया रूप उस समय सामने आया जब उन्हें अपने आईपीएल के पूर्व साथी केविन पीटरसन की खिंचाई कर दी. दरअसल, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान पीटरसन माइक पर पहली स्लिप में खड़े मनोज तिवारी से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धोनी से कहना कि वह उनसे बेहतर गोल्फ खेलते हैं.
मनोज ने एक गेंद के बाद धोनी से यह बात कही. उसने कहा,‘पीटरसन कह रहा है कि वो आपसे अच्छा गोल्फर है.’ इस पर धोनी माइक के पास आकर बोले ,‘लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तुम मेरा एकमात्र विकेट हो.’धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट पर गेंदबाजी की थी जब जहीर खान की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था. धोनी की गेंद पर अम्पायर ने पीटरसन को आउट दिया था हालांकि डीआरएस ने वह फैसला बदल दिया था. इसके बाद धोनी ने फिर टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की. मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका में जन्मे केविन पीटरसन इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेले. पीटरसन ने 104 टेस्ट,136 वनडे और 37 टी20 मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में 8000 से अधिक और वनडे में 4000 से अधिक रन उनके नाम पर दर्ज हैं.
मनोज ने एक गेंद के बाद धोनी से यह बात कही. उसने कहा,‘पीटरसन कह रहा है कि वो आपसे अच्छा गोल्फर है.’ इस पर धोनी माइक के पास आकर बोले ,‘लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तुम मेरा एकमात्र विकेट हो.’धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट पर गेंदबाजी की थी जब जहीर खान की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था. धोनी की गेंद पर अम्पायर ने पीटरसन को आउट दिया था हालांकि डीआरएस ने वह फैसला बदल दिया था. इसके बाद धोनी ने फिर टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की. मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका में जन्मे केविन पीटरसन इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेले. पीटरसन ने 104 टेस्ट,136 वनडे और 37 टी20 मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में 8000 से अधिक और वनडे में 4000 से अधिक रन उनके नाम पर दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं