विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

IPL 2018: यूसुफ पठान ने पकड़ा लाजवाब कैच, छोटे भाई इरफान बोले, 'ये कैच है या आम तोड़ा है'

आईपीएल 2018 में केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन जारी है.

IPL 2018: यूसुफ पठान ने पकड़ा लाजवाब कैच,  छोटे भाई इरफान बोले, 'ये कैच है या आम तोड़ा है'
यूसफ पठान ने आरसीबी के खिलाफ मैच में विराट कोहली का कैच पकड़ा
हैदराबाद: आईपीएल 2018 में केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के अंतर्गत कल खेले गए मैच में सनराइजर्स ने 146 रन के छोटे से टोटल को बखूबी डिफेंड किया और 5 रन से जीत हासिल की. मैच में विराट कोहली की आरसीबी टीम के सामने 147 रन का आसान सा लक्ष्‍य था लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन की बना पाई. मैच में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने जहां बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं टीम के फील्‍डरों की ओर से उन्‍हें इसमें भरपूर सहयोग मिला. मैच में सनराइजर्स के फील्‍डर यूसुफ पठान ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए विराट कोहली (39) को आउट करने में योगदान दिया. 'सीनियर' पठान ने शाकिब अल हसन की गेंद पर यह कैच लपका.विराट का आउट होना आरसीबी के लिए बड़े झटके की तरह रहा और इसके बाद टीम की बल्‍लेबाजी संघर्ष करती नजर आई. शाकिब की लेंथ बॉल पर विराट ने शॉट खेला. गेंद शॉट थर्ड एरिया की ओर गई, जहां यूसफ ने गजब के पूर्वानुमान के साथ छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपकते हुए आरसीबी के कप्‍तान को पेवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. विराट का इससे पहले एक जीवनदान मिल चुका था जब राशिद खान की गेंद पर स्लिप में केन विलियमसन कैच लपकने से चूक गए थे. (पठान का यह लाजवाब कैच यहां देखें) विराट के आउट होने के बाद आरसीबी के जोरदार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स भी आउट हो गए और आगे के बल्‍लेबाजों का लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए संघर्ष शुरू हो गया. यूसफ पठान द्वारा लिए गए इस मैच की सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने जमकर तारीफ की. यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान ने भी ट्वीट करके इस कैच को सराहा. अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा, 'ये कैच था या आम तोड़ा है.' कुछ अन्‍य लोगों ने भी यूसुफ के इस कैच को जबर्दस्‍त बताया.


वीडियो: सनराइजर्स की आरसीबी पर रोमांचक जीत...
मैच में सनराइजर्स की टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 146 रन बनाकर आउट हो गई थी. मैच में आरसीबी के सामने 147 रन बनाने का लक्ष्‍य था, लेकिन टीम यह लक्ष्‍य भी हासिल नहीं कर पाई. कप्‍तान कोहली के 39 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के 33 रनों के बावजूद टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन ही बना पाई. उसे मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद आरसीबी की प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बेहद धुंधली हो गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com