विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

IPL 2018, KKR vs DD: केकेआर की 71 रनों से शानदार जीत, नितीश राणा मैन ऑफ द मैच

KKR vs DD: गौतम गंभीर एंड कंपनी के सामने केकेआर ने वास्तव में एक बड़ी चुनौती खड़ी की थी. खासकर केकेआर के गेंदबाजी अटैक को देखते हुए. और दिल्ली के बल्लेबाज इस मैच में वैसा डेयर नहीं ही दिखा सके, जिसकी उन्हें जीत के लिए दरकार थी.

IPL 2018, KKR vs DD: केकेआर की 71 रनों से शानदार जीत, नितीश राणा मैन ऑफ द मैच
कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ सेल्फी लेते मैन ऑफ द मैच नितीश राणा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केकेआर- 20 ओवरों में 9 पर 200 रन, डीडी- 14.2 ओवरों में 129 रन
कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने लिए तीन-तीन विकेट
नितीश राणा (59) बने मैन ऑफ द मैच, आंद्रे रसैल (43) की भी बेहतरी पारी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को ईडन गार्डन में खेले गए इकलौते मुकाबले में केकेआर ने गौतम गंभीर की दिल्ली डेयर डेविल्स को 71 रन से करारी शिकस्त दी. दिल्ली से पहले बैटिंग का न्योता पाकर केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए. नितीश राणा (59) और आंद्रे रसैल (43) ने बेहतरीन पारियां खेलीं. जवाब में मिले 201 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 14.2 ओवरों में 129 रनों पर ही ढेर हो गई. कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया. लेफ्टी बल्लेबाज नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 
 

LIVE SCOREBOARD यहां देखेंKKR की पारी: रॉबिन का पावर-प्ले !

क्रिस लिन ने किया मजबूत
रॉबिन उथप्पा 8वें ओवर में 19 गेंदों पर 35 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए, तो रन गति तेज करने का जिम्मा क्रिस लेन ने अपने कंधों पर ले लिया. उन्होंने कुछ बेहतरीन शट लगाए. ये क्रिस की ही कोशिश थी कि 10वें ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 85 हो गया था. लेकिन क्रिस लिन 11वें ओवर में आउट हो गए. 29 गेंदों में 31 रन बनाकर
 

शमी का बजा बैंड!

 

नितीश राणा की अहम पारीआखिरी 5 ओवरों में 55 रनDELHI DAREDEVILS की पारी:पावर-प्ले में जोर के झटके!जमकर आउट हुए ऋषभ पंतयह भी पढ़ें: नारायण-नारायण!कोलकाता नाइट राइडर्स:VIDEO: कुछ दिन पहले ही पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने एनडीटीवी से बात की थी. दिल्ली डेयर डेविल्स:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com