
ऋषभ पंत
नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने जा रहे हैं, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के जहन में अभी भी वीरवार को ऋषभ पंत की 'सुनामी' ही रह-रहकर कौंध रही है. वास्तव में इस पारी ने एक समय तो हैदराबाद के होश फाख्ता कर दिए थे. बस दुर्भाग्य ऋषभ का इतना भर रहा है कि ऐसी प्रचंड पारी खेलने के बावजूद वह दिल्ली को नहीं जिता सके. बहरहाल, ऋषभ के इस शतक से कुछ रिकॉर्ड बने, तो कुछ खास बातें भी निकली. चलिए हम आपको लिए लेकर आए हैं ऋषभ के नाबाद 128 रनों की पारी की पांच अहम बातें.
ऋषभ के बल्ले से निकलने वाला यह आईपीएल का 50वां शतक रहा, तो वहीं वह यह कारनामा करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. चलिए आपको आईपीएल में संख्या के लिहाज से तीन अहम शतकों के बारे में बताते हैं.
पहला: ब्रैंडन मैकलम (केकेआर), 18 अप्रैल 2008
25वां: शेन वॉटसन (आरआर), 22 अप्रैल 2013
50वां- ऋषभ पंत (डीडी), 10 मई 2018
2. हार में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
128* ऋषभ पंत, डीडी VS एसआरएच, 2018
117* एंड्यू साडमय्स, डीसी VS आरआर, 2008
115* रिद्धिमान साहार, केएक्साईपी VS केकेआर, 2014
104* हाशिम अमला, केएक्साईपी VS एमआई, 2017
उम्र नाम
20 साल 218 दिन ऋषभ पंत
21 साल 183 दिन संजू सैमसन
22 साल 175 दिन विराट कोहली
23 साल 118 दिन सुरेश रैना
23 साल 14 दिन श्रेयस अय्यर
बनाम भुवनेश्वर कुमार: 11 गेंद, 43 रन (4 चौके, 4 छक्के)
बनाम कौल : 18 गेंद, 34 रन (5 चौके, 1 छक्का)
बनाम राशिद: 13 गेंद, 27 रन (4 चौके, 1 छक्का)
बनाम शाकिब: 12 गेंद, 17 रन (1 चौका, 1 छक्का)
बनाम संदीप: 9 गेंद, 7 रन (1 चौका)
रन (गेंद) 4/6 स्ट्रा. रेट
पावर प्ले- 16 (7) 3/0 228.57
मिड्ल ओवर 45 (33) 6/1 136.36
स्लॉग ओवर 67 (23) 6/6 291.30
-------------------------------------------------------------------
128*(63) 15/7 203.17
---------------------------------------------------------------
VIDEO: कुछ ही दिन पहले विराट कोहली ने एनडीटीवी से खास बात की.
किसी मामले में साथी दिग्गजों को पीछे छोड़ना, तो कहीं नया आयाम स्थापित करना सिर्फ ऋषभ पंत के टैलेंट को बताने के लिए अपने आप में काफी है. उम्मीद है कि आगे भी उनके बल्ले से कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
1. आईपीएल का 50वां शतकRishab sent the fielders 'Pant-ing' all around the park! #DilDilli #Dhadkega #DDvSRH pic.twitter.com/NW7TJFr0Pn
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 11, 2018
ऋषभ के बल्ले से निकलने वाला यह आईपीएल का 50वां शतक रहा, तो वहीं वह यह कारनामा करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. चलिए आपको आईपीएल में संख्या के लिहाज से तीन अहम शतकों के बारे में बताते हैं.
पहला: ब्रैंडन मैकलम (केकेआर), 18 अप्रैल 2008
25वां: शेन वॉटसन (आरआर), 22 अप्रैल 2013
50वां- ऋषभ पंत (डीडी), 10 मई 2018
Stats the way! #DilDilli #Dhadkega #DDvSRH pic.twitter.com/uQ9BnVZGtH
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 11, 2018
2. हार में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
128* ऋषभ पंत, डीडी VS एसआरएच, 2018
117* एंड्यू साडमय्स, डीसी VS आरआर, 2008
115* रिद्धिमान साहार, केएक्साईपी VS केकेआर, 2014
104* हाशिम अमला, केएक्साईपी VS एमआई, 2017
3. सबसे युवा शतकवीरImages from our clash at the Kotla against SRH!
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 11, 2018
Full gallery https://t.co/hzMnueIHdn#DilDilli #Dhadkega #DDvSRH pic.twitter.com/H02DCykwEa
उम्र नाम
20 साल 218 दिन ऋषभ पंत
21 साल 183 दिन संजू सैमसन
22 साल 175 दिन विराट कोहली
23 साल 118 दिन सुरेश रैना
23 साल 14 दिन श्रेयस अय्यर
4. कुछ ऐसा रहा गेंदबाजों का हालUnconventional & unstoppable! #DilDilli #Dhadkega #DDvSRH pic.twitter.com/AfKdsZbwvW
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 11, 2018
बनाम भुवनेश्वर कुमार: 11 गेंद, 43 रन (4 चौके, 4 छक्के)
बनाम कौल : 18 गेंद, 34 रन (5 चौके, 1 छक्का)
बनाम राशिद: 13 गेंद, 27 रन (4 चौके, 1 छक्का)
बनाम शाकिब: 12 गेंद, 17 रन (1 चौका, 1 छक्का)
बनाम संदीप: 9 गेंद, 7 रन (1 चौका)
5. स्लॉग ओवर में ऐसे बने सुनामी!Highest score by a DD player in the VIVO @IPL.
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) May 11, 2018
First century by an this season.
First person to reach VIVO IPL runs this season!
Breathtaking and record-breaking - @RishabPant777!#DilDilli #Dhadkega #DDvSRH pic.twitter.com/aVgzNOhQuZ
रन (गेंद) 4/6 स्ट्रा. रेट
पावर प्ले- 16 (7) 3/0 228.57
मिड्ल ओवर 45 (33) 6/1 136.36
स्लॉग ओवर 67 (23) 6/6 291.30
-------------------------------------------------------------------
128*(63) 15/7 203.17
---------------------------------------------------------------
VIDEO: कुछ ही दिन पहले विराट कोहली ने एनडीटीवी से खास बात की.
किसी मामले में साथी दिग्गजों को पीछे छोड़ना, तो कहीं नया आयाम स्थापित करना सिर्फ ऋषभ पंत के टैलेंट को बताने के लिए अपने आप में काफी है. उम्मीद है कि आगे भी उनके बल्ले से कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं